
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 04, 2025, 01:29 PM (IST)
BSNL: बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन से फुर्सत पाना चाहते हैं, तो आप टेलीकॉम कंपनियों के एनुअल प्लान का रूख कर सकते हैं। एनुअल प्लान न केवल बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन से मुक्ति दिलाते हैं बल्कि साल के बीच घटते-बढ़ते टैरिफ की चिंता से भी दूर रखते हैं। 1 बार रिचार्ज कराकर आप सालभर टेंशन फ्री रह सकते हैं। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के एनुअल प्लान की बात करें, तो आपको आराम से 3000 रुपये से 4000 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन इसके विपरित BSNL कंपनी अपने पोर्टफोलियो में सस्ते एनुअल प्लान्स के ऑप्शन लाती है। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई सस्ते एनुअल प्लान्स शामिल हैं। इन प्लान को एक्टिवेट कराकर आपको सालभर दूसरे रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही सस्ते एनुअल प्लान की जानकारी आपको यहां देने जा रहे हैं। इस प्लान की कीमत 2000 रुपये से भी कम है। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
One powerful plan for the whole year.
Plan ₹1999 gives you 600GB high-speed data, unlimited calls, and peace of mind.Recharge now: https://t.co/yDeFrwK5vt#BSNL #YearlyPlan #BSNLBigDataPlan #NoMoreReminders #AnnualPlan #OneYearSorted pic.twitter.com/KHXIMBeZp3
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 3, 2025
-365 दिन की वैलिडिटी
-600GB Data
-Unlimited Calling
-Daily 100 SMS
BSNL अपने पोर्टफोलियो में एक 1999 रुपये का सस्ता एनुअल प्लान लेकर आता है। यह प्लान पूरे 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब प्लान में मिलने वाले सभी बेनेफिट्स का इस्तेमाल आप सालभर उठा सकते हैं। इसके अलावा, सालभर आपका नंबर बिना दूसरे रिचार्ज के एक्टिव रहने वाला है।
बेनेफिट्स की बात करें, तो यह कंपनी का धांसू डेटा पैक भी हो सकता है। इस प्लान में यूजर्स को 1 साल तक के लिए 600GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा शामिल है। इतना ही नहीं इस प्लान में आप डेली 100 फ्री SMS भी भेज सकते हैं।