
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने यूजर्स को कम से कम कीमत में खूब सारे बेनेफिट्स वाले प्लान्स लेकर आती है। प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान की तरह सरकारी टेलीकॉम कंपनी के ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में भी एक से बढ़कर एक प्लान शामिल है। अगर आप किसी ऐसे प्लान की तलाश कर रहे हैं, जो आपको कम खर्च में खूब सारा डेटा प्रोवाइड करे तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको बीएसएनएल के ऐसे ही कुछ सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि आपको एक रिचार्ज में 1000GB तक डेटा देगा।
BSNL के ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में कई सस्ते प्लान शामिल है। आज हम आपको बीएसएनएल के ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान की जानकारी देंगे, जो कि आपको कम कीमत में 1000GB तक का डेटा एक्सेस देते हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट का सबसे सस्ता प्लान महज 329 रुपये का है। आइए जानते हैं सभी प्लान्स की कीमत और बेनेफिट्स।
329 रुपये का प्लान- बीएसएनएल कंपनी का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान 329 रुपये का है। यह प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो कंपनी इस प्लान में 20 Mbps की स्पीड में 1000GB डेटा का एक्सेस देती है। 1000GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 4 Mbps तक घट जाती है।
399 रुपये का प्लान- इस लिस्ट का अगला प्लान 399 रुपये का है। यह प्लान भी 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, जो यूजर्स को 1000GB तक अनलिमिटेड डेटा एक्सेस देता है। इस इंटरनेट की स्पीड 30 Mbps तक की होती है। 1000GB डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 30 Mbps तक घट जाती है।
799 रुपये का प्लान- इस लिस्ट का अगला प्लान 799 रुपये का है। यह प्लान भी 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड में 1000GB तक डेटा एक्सेस मिलता है। इसके बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 5 Mbps रह जाती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language