Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 13, 2023, 03:00 PM (IST)
Bharti Airtel ने अब 3 सर्कल्स में अपने एंट्री-लेवल प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी है। जी हां, यह वहीं 99 रुपये वाला एंट्री-लेवल प्लान है, जिसकी कीमतें धीरे-धीरे करके अलग-अलग सर्कल्स में बढ़ाई जा रही है। कंपनी ने सबसे पहले पिछले साल नवंबर महीने में 99 रुपये वाले प्लान की कीमत में इजाफा किया था। उस वक्त यह कीमत बढ़ोतरी हरियाणा और ओडिशा में लाइव की गई थी। वहीं, इसके बाद कई सर्कल्स में यह कीमत 99 रुपये से बढ़कर 155 रुपये हो गई। आइए जानते हैं डिटेल्स। और पढें: Airtel धाकड़ प्लान, फ्री Sony Liv के साथ मिलेगा 1.5GB डेटा Daily
Airtel कंपनी ने अब 3 और सर्कल में 99 रुपये का प्लान 155 रुपये का कर दिया है। यह सर्कल गुजरात, कोलकाता और मध्य-प्रदेश हैं। जैसे कि हमने बताया इस प्लान की टैरिफ बढ़ोतरी पिछले साल नवंबर महीने से शुरू हुई थी। पहले कंपनी ने हरियाणा और ओडिशा में 99 रुपये का प्लान बढ़ाकर 155 रुपये का किया था। वहीं, आज की तारीख में यह टैरिफ बढ़ोतरी 22 सर्कल्स में लाइव हो गई है। और पढें: Airtel के बंद किए दो फेमस प्रीपेड रिचार्ज पैक, अब मिलेंगे ये ऑप्शन
हरियाणा व ओडिशा के तुरंत बाद प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ने 15 सर्कल्स में टैरिफ बढ़ोतरी कर दी। फरवरी महीने में महाराष्ट्र व केरला को मिलाकर कुल 19 सर्कल्स में 99 रुपये का प्लान महंगा हुआ। अब एक बार फिर 3 नए सर्कल्स में इसे लागू कर दिया है, जिसके बाद कुल 22 सर्कल्स में 99 रुपये का एंट्री-लेवल प्लान 155 रुपये का मिलेगा।
एयरटेल कंपनी के 99 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करें, तो यह कंपनी का सबसे सस्ता प्लान था। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन तक की वैलिडिटी के साथ टेलीकॉम बेनेफिट्स मिलते थे।
99 रुपये के प्लान की जगह अब यूजर्स को कम कीमत वाला 155 रुपये वाला प्लान मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन तक की है, जिसमें 1GB डेटा एक्सेस दिया जाता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते हैं।
एयरटेल कंपनी ने हाल ही में 125 शहरों में अपनी 5G सर्विस रोलआउट की है। इसी के साथ Airtel 5G Plus सर्विस भारत देश के 265 से भी ज्यादा शहरों के ग्राहकों को उपलब्ध हो चुकी है।