Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 27, 2023, 04:29 PM (IST)
रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और BSNL के ढेरों रिचार्ज प्लान हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं। आज हम 400 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें अलग-अलग बेनेफिट्स और वैलिडिटी मिलती है। और पढें: Jio ने मचाई धूम- 500GB डेटा वाला धांसू प्लान, चलेगा पूरे 200 दिन, जानें दाम
इन रिचार्ज प्लान में ढेर सारा इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करने को मिलेगा, उसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी और उससे यूजर्स को फायदा भी मिलेगा। आइए जानते हैं इन रिचार्ज प्लान के बारे में। और पढें: Reliance Jio के 2 डेटा प्लान में बदलाव, अब मिलेगी सिर्फ इतने दिन की वैलिडिटी
BSNL का रिचार्ज 397 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB इंटरनेट डेटा मिलता है। इस रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100SMS मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिन यानी दो महीने की है। एक्स्ट्रा बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें 200 दिन तक इनकमिंग कॉल्स मिलेगी। और पढें: Jio का अनलिमिटेड डेटा वाला धांसू प्लान, कीमत मात्र 49 रुपये
रिलायंस जियो के 349 रुपये के प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 75GB इंटरनेट डाटा मिलेगा और इसमें डेली 2.5GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100SMS मिलेंगे। इसमें जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
एयरटेल का 399 रुपये का रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2.5Gb इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स, 100SMS और 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
वोडाफोन आइडिया का रिचार्ज प्लान 399 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को 2.5Gb इंटरनेट डाटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100sms मिलेंगे। इस प्लान के साथ यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। हालांकि इनके अलावा भी ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग बेनेफिट्स के साथ आते हैं।