Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Feb 24, 2023, 08:56 PM (IST)
Airtel पहले से ही मोबाइल कनेक्शन में लीडिंग है। अब यह Airtel Xstream Fiber के जरिए हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस नेटवर्क को भी कर रहा है। ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ, एयरटेल 40mbps से शुरू होकर 1gbps तक की इंटरनेट स्पीड के साथ कई तरह के प्लान पेश करता है। साथ ही यह अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT बेनिफिट्स भी देता है। Airtel Xstream रिचार्ज के तहत लिस्ट हुए सभी प्लान कस्टमर्स की जरूरतों के अनुसार क्यूरेट किए जाते हैं। और पढें: Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले, रोज मिलेगा 4GB डेटा
इनमें से एक प्लान घरेलू कनेक्शन के लिए काफी बेहतर है और यह 100mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। 100mbps एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान की कीमत 799 रुपये है। यह प्लान एडिशनल बेनिफिट्स के साथ इंटरनेट और कॉलिंग फीचर्स पेश करता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प है जो 4K में हाई-क्वालिटी वाले OTT कंटेंट को स्ट्रीम करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन चाहते हैं। या फिर वो सोशल मीडिया पर काफी समय बिताते हैं या लाइव स्पोर्ट्स इवेंट देखते हैं। और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits
Airtel Xstream Fibre का स्टैंडर्ड प्लान कस्टमर्स को 100mbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस देता है। डाउनलोड और अपलोड डेटा स्पीड दोनों के लिए इंटरनेट स्पीड बराबर है। इसके अलावा, कस्टमर लैंडलाइन का भी फायदा उठा सकते हैं जो उन्हें अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल करने की सुविधा देता है। इसके अलावा इस प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स शामिल हैं, जो एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24/7, फास्टैग रिचार्ज और विंक म्यूजिक के साथ आते हैं।
इस प्लान में यूजर्स को एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर 14+ OTT चैनल्स के लाइव स्पोर्ट्स और लाइब्रेरी तक एक्सेस मिलता है। इसमें SonyLIV, ErosNow, LionsgatePlay, Ultra, ManoramaMax, HoiChoi, Epic ON, ShemarooMe, Divo, Dollywood, Nammaflix, Klikk. ShortsTV, डोक्यूबे, हंगामाप्ले, सोशल स्वैग, चौपाल और मल्टीस्क्रीन एंटरटेनमेंट का एक्सेस शामिल है। Airtel Xrtream प्लान एक साथ 60 डिवाइस कनेक्शन को सपोर्ट कर सकता है।