
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 19, 2025, 08:33 PM (IST)
Airtel कंपनी ने Jio की तरह ही अपना सस्ता Truly Unlimited प्लान बंद करने का फैसला किया है। यह प्लान आज रात 12 बजे से कंपनी की वेबसाइट से भी हटा दिया जाएगा। अगर आप एयरटेल ग्राहक हैं और कंपनी के सस्ते रिचार्ज प्लान अपने नंबर पर एक्टिवेट कराते थे, तो आपके पास अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से इस प्लान को रिमूव करने का फैसला ले लिया है। हाल ही में Jio कंपनी ने अपने 249 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा जैसे बेनेफिट्स प्रोवाइड करता था। यहां जानें एयरटेल के प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
कंपनी ने Airtel की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कंफर्म कर दिया है कि Jio के बाद अब एयरटेल भी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो से 249 रुपये का रिचार्ज प्लान रिमूव कर रही है। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी का एक Truly Unlimited है, जो कि ज्यादातर लो-इनकम यूजर्स के बीच लोकप्रिय है। इस प्लान में उन्हें डेटा, कॉलिंग और SMS जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
Bharti Airtel के प्रीपेड रिचार्ज सेक्शन में जाएंगे, तो 249 रुपये वाला प्लान Product Closing Tonight टैग के साथ लिस्ट है। साइट के मुताबिक, यह प्लान 20 अगस्त 2025 रात 12 बजे से वेबसाइट से रिमूव हो जाएगा।
बेनेफिट्स की बात करें, तो Airtel के इस प्लान में यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको डेली 1GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, यह प्लना अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा के साथ आता है। इस प्लान के तहत आपको डेली 100 फ्री SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है।
हाल ही में Jio कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो से गुपचुप तरीके से 249 रुपये का प्लान रिमूव कर दिया था। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक की है। यह प्लान यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा का एक्सेस देता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है।