comscore

Airtel या Jio? किस कंपनी का 2.5GB डेली डेटा वाला प्लान है सस्ता, यहां देखें लिस्ट

Airtel और Jio दोनों कंपनियां 2.5GB डेली डेटा वाले प्लान ऑफर करती हैं। डेटा के साथ-साथ इनमें और भी कई सुविधाएं दी जाती हैं।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: May 11, 2023, 03:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Airtel के प्लान में OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • 2.5GB डेला डेटा वाले प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आते हैं।
  • जियो चार प्लान में 2.5GB डेला डेटा ऑफर करता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel और Jio कई प्रीपेड प्लान ऑफर करते हैं। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनियां डेली डेटा प्लान के साथ कई अन्य बेनिफिट भी देती हैं। यूजर्स प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS के साथ डेली डेटा का लाभ उठा सकते हैं। एयरटेल और जियो दोनों कंपनियां 1GB डेली डेटा से लेकर 3GB डेली डेटा तक, वाले कई प्लान ऑफर करते हैं। आज हम इस आर्टिकल में दोनों कंपनियों के 2.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। इससे आप अपनी सुविधा के अनुसार देख पाएंगे कि कौन सी कंपनी सस्ता और अधिर बेनिफिट के साथ प्लान ऑफर करती है। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Airtel और Jio के 2.5GB डेली डेटा प्लान

एयरटेल 2.5GB डेली डेटा वाले कुल दो प्रीपेड रिचार्ड प्लान ऑफर करती हैं। वहीं, 2.5GB डेली डेटा वाले जियो के चार पैक आते हैं। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

एयरटेल का पहला प्लान

पहले हम अगर Airtel की बात करें तो कंपनी 3,359 रुपये में हर रोज 2.5GB डेटा ऑफर करता है। इसकी वैलेडिटी पूरे एक साल यानी 365 दिन है। प्लान में डेली डेटा के साथ-साथ रोज 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग और एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

एयरटेल का 999 रुपये वाला पैक

कंपनी का दूसरा प्लान 999 रुपये का है। इसमें हर रोज 2.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS भी मिलते हैं। इतना ही नहीं, एयरटेल का यह प्लान Amazon Prime मेंबरशिप भी ऑफर करता है। इसकी वैलेडिटी 84 दिन है।

Jio का पहला प्लान

एयरटले की तरह Jio के भी एक एनुअल प्लान में हर रोज 2.5GB डेटा मिलता है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है। प्लान की वैलेडिटी 365 दिन है। हालांकि, इसके साथ कंपनी 23 दिन की अधिक वैलिडिटी भी देती है।

प्लान के साथ हर रोज 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। जियो के इस प्लान में किसी OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जाता है, जो कि Airtel के प्लान में उपलब्ध है।

जियो का 2023 रुपये का पैक

कंपनी 2023 रुपये वाले प्लान में हर रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS भी मिलते हैं। कंपनी के इस प्लान की वैलेडिटी 252 दिन है।

तीसरा प्लान

जियो 899 रुपये में भी अपने यूजर्स को हर रोज 2.5GB डेटा का लाभ उठाने का मौका देता है। इसमें 90 दिनों के लिए हर रोज 2.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है।

जियो का सबसे सस्ता प्लान

ऊपर बताए गए प्लान्स के अलावा कंपनी 349 रुपये में भी 2.5GB डेली डेटा ऑफर करती है। बाकी प्लान की तरह इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS मिलते हैं। इसकी वैलेडिटी 30 दिन यानी एक महीने है। बता दें कि जियो के किसी भी 2.5GB डेली डेटा प्लान में OTT का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।