comscore

Airtel ने यूजर्स को दिया तोहफा, फ्री में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

Airtel ने अपने सभी यूजर्स को फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है। टेलीकॉम कंपनी का यह कदम Reliance Jio के फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के बाद आया है। एयरटेल का यह ऑफर सभी 5G स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 17, 2023, 04:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Airtel अपने यूजर्स को फ्री में देगा अनलिमिटेड 5G डेटा।
  • कंपनी ने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए यह ऑफर लॉन्च किया है।
  • इसके अलावा Airtel Xstream ऐप का नाम बदलने की घोषणा की है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel सभी यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है। एयरटेल का यह ऑफर देश के सभी यूजर्स के लिए है। जिन शहरों में एयरटेल 5G सर्विस शुरू हुई है, वहां यूजर्स इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। साथ ही, Airtel Xstream Premium ऐप का नाम 15 अप्रैल से Airtel Xstream Standard होने वाला है। इसमें यूजर्स को एक साल के लिए 11 OTT ऐप्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिनमें Eros Now, Epic On, Hoichoi जैसे ऐप्स शामिल हैं। news और पढें: Airtel ने पूरी की DoT की शर्त, सभी 22 सर्किल में लॉन्च हुआ 5G

Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए यह ऑफर लॉन्च किया है। यूजर्स को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अपने फोन में Airtel Thanks ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद यूजर का डिवाइस 5G इनेबल्ड होना चाहिए। प्रीपेड यूजर्स को 239 रुपये या इससे ज्यादा के अनलिमिडेट प्लान के साथ अपना नंबर रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद ऐप में जाकर Claim Unlimited 5G पर टैप करके ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

वहीं, पोस्टपेड यूजर्स को हर प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का ऑफर दिया जा रहा है। पोस्टपेड यूजर्स भी Airtel Thanks ऐप में जाकर होम पेज पर मौजूद Claim Unlimited 5G बैनर पर टैप करके यह ऑफर ले सकते हैं।

Xstream Play Standard

Airtel Xstream Premium का नाम 15 अप्रैल से Airtel Xstream Play Standard हो जाएगा। एयरटेल अपने Xstream Fiber यूजर्स को एक साल के लिए फ्री प्रीमियम कंटेंट का ऑफर दे रहा है। Xstream Play Standard में यूजर्स को एक साथ 11 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा, जिनमें Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, Hoichoi, Ultra, Manorama Max, Hungama, Epicon, Chaupal, Raj Digital TV और NammaFlix शामिल हैं।

इस प्लान में अब यूजर्स को SonyLIV नहीं मिलेगा। हालांकि, जिन यूजर्स ने Airtel Xstream Fiber के प्लान 14 अप्रैल 2023 से पहले लिया है और Xstream Premium को एक्टिवेट किया है। उन्हें भी ये सभी OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।