Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 11, 2024, 01:19 PM (IST)
Airtel भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक है। हालांकि, एयरटेल कंपनी मार्केट में अपने नेटवर्क से ज्यादा महंगे रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है। अगर आप भी एयरटेल ग्राहक हैं और कंपनी के महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान है, तो अब आपको खुश हो जाना चाहिए। दरअसल, अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई ऐसे छुपा-रुस्तम प्लान्स भी लेकर आती है, जिसमें आपको अन्य कंपनियों की तुलना में एक्स्ट्रा बेनेफिट्स मिलते हैं। आज हम आपको कंपनी के ऐसे ही 3 डेटा वाउचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि आपको एक साथ 20 से ज्यादा OTT का सब्सक्रिप्शन मुफ्त प्रोवाइड करते हैं। और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits
डिजिटल दौर में OTT की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। अब सिनेमाघर से ज्यादा नई फिल्मों और सीरीज की रिलीज OTT प्लेटफॉर्म पर होती है। हालांकि, जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लोकप्रियता हासिल की है, तब से मार्केट में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दस्तक दे चुके हैं। ऐसे में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना एक आम इंसान के बजट से बाहर हो जाता है। इसी स्थिति से निपटने के लिए Airtel कंपनी अपने मौजूदा प्लान्स के तहत आपको फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड कर रही है। हालांकि. अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में कंपनी अपने पैक में 1 या फिर 2 नहीं बल्कि एक-साथ 20 से ज्यादा ओटीटी का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। और पढें: Airtel का डेली 1.5GB डेटा प्लान, चलेगा 90 दिन
दरअसल, कंपनी Airtel Xstream Play नाम की एक सर्विस लाती है। इस सर्विस के तहत आपको SonyLiv, Eros Now, Chaupal, HoiChoi, Lionsgate Play जैसे कई ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। अब कंपनी ने अपने मौजूदा प्लान्स में Airtel Xstream Play सर्विस देना फ्री कर दिया है, ऐसे में आपको उन प्लान्स के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।
यह कंपनी का डेटा वाउचर है, जो कि मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के आधार पर काम करता है। आसान शब्दों में कहें, तो इस प्लान के लिए आपको अन्य बेस प्लान की जरूरत पड़ती है। यह प्लान आपको 15GB डेटा व Airtel Xstream Play के साथ 20 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है।
इस डेटा वाउचर में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेली 100 फ्री एसएमएस और Airtel Xstream Play सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
यह इस लिस्ट का थोड़ा महंगा प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 56 दिन की है। इस प्लान में आपको डेली 3GB डेटा, कॉलिंग, डेली 100 फ्री एसएमएस और Airtel Xstream Play का सब्सक्रिप्शन मिलता है। खास बात यह है कि यह प्लान यूजर्स को Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी फ्री देता है।