21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Airtel ने 3 नए डेटा पैक किए लॉन्च, मिलेगा 50GB तक भरपूर डेटा

Airtel कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 3 नए डेटा पैक लॉन्च कर दिए हैं। इन प्लान में आपको 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 50GB डेटा तक की सुविधा मिलेगी।

Published By: Manisha

Published: Sep 23, 2024, 01:07 PM IST

Airtel (15)

Airtel कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 3 नए डेटा वाउचर लॉन्च कर दिए हैं। इन प्लान की कीमत 500 रुपये से कम की है, जिसमें 161 रुपये, 181 रुपये और 351 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। इन प्लान्स में आपको डेटा बेनेफिट्स मिलेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन प्लान में आपको वैलिडिटी की सुविधा भी मिलेगी, लेकिन यह सिर्फ डेटा वैलिडिटी होगी। इन प्लान को चलाने के लिए आपको अलग से एक अन्य बेस प्लान की जरूरत होगी। आइए जानते हैं इन प्लान की कीमत व बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स।

Airtel New Data plans

नए Airtel प्लान की बात करें, तो इन प्लान की कीमत 161 रुपये, 181 रुपये और 351 रुपये है। यह प्लान आपको 30 दिन की वैलिडिटी के साथ डेटा बेनेफिट्स प्रोवाइड करेंगे। आइए जानते हैं इस प्लान के बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स।

Bharti Airtel Rs 161 Prepaid Plan

एयरटेल के 161 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें, तो यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। जैसे कि हमने बताया यह प्लान वैलिडिटी नहीं बल्कि डेटा वैलिडिटी है। इस प्लान में आपको 12GB डेटा की सुविधा 30 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है।

Bharti Airtel Rs 181 Prepaid Plan

181 रुपये वाला प्लान भी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आया है। हालांकि, यह प्लान आपको 12GB की जगह 15GB डेटा का एक्सेस देगा। इस 15GB डेटा को आप 30 दिन तक कभी भी कितना भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

Airtel Rs 361 Plan

एयरटेल के तीसरे 361 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान भी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको एक-साथ 50GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इस 50GB डेटा का इस्तेमाल आप पूरे 1 महीने तक कर सकते हैं।

TRENDING NOW

Airtel Rs 26 Plan

एयरटेल कंपनी ने हाल ही में एक और सस्ता प्लान अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था। इस प्लान की कीमत महज 26 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेटा का एक्सेस मिलता है। वहीं, इस प्लान की वैलिडिटी भी सिर्फ 1 दिन की ही थी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language