
Airtel भारत की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसका यूजरबेस करोड़ों में है। इसके पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान हैं, जिनमें डेटा, वैलिडिटी और कॉलिंग जैसी सेवाएं यूजर्स के मुताबिक दी जा रही हैं। इनकी कीमतें भी अलग-अलग रेंज में हैं। अगर आप एयरटेल यूजर हैं और आप ऐसा प्लान तलाश रहे हैं, जिनमें लंबी वैधता के साथ ओटीटी भी मिलें, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। यहां आपको कंपनी के चार ऐसे प्लान की जानकारी मिलेगी, जिनमें फ्री कॉलिंग के साथ-साथ JioHotstar-Amazon Prime Lite जैसे ओटीटी ऐप की सब्सक्रिप्शन और सुपरफास्ट डेटा मिलेगा।
979 रुपये वाला प्लान
Airtel के इस प्रीपेड प्लान में रोज 100SMS के साथ 2GB डेटा दिया जा रहा है। इस पैक में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिल रही है, जिससे अन्य नेटवर्क पर घंटो बात की जा सकती है। इसके साथ एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम का एक्सेस दिया जा रहा है। इसमें लॉग-इन करके 22 से अधिक ओटीटी कंटेंट को देखा जा सकता है। अब वैलिडिटी की बात करें, तो इस प्लान की समय सीमा 84 दिन की है।
इस प्रीपेड प्लान को रिचार्ज करने पर रोजाना 2GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, JioHotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, वो भी 3 महीने के लिए। इसके अलावा, Perplexity Pro का भी एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है।
एयरटेल का यह प्रीमियम प्लान है। यूजर्स के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इसमें Netflix, JioHotstar और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इसके साथ Perplexity Pro AI भी मिल रहा है। यही नहीं प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए रोजाना 2GB डेटा और 100SMS भी दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता 84 दिन है।
इस रिचार्ज प्लान में डेली 3GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इस पैक में फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, एंटरटेनमेंट के लिए एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम और Netflix का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। साथ ही, Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है। इसकी वैधता भी ऊपर बताए गए प्लान की तरह 84 दिन की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language