comscore

Airtel ने भी बढ़ाए सभी प्लान्स के दाम, इस दिन से 600 रुपये तक मंहगे हो जाएंगे पैक

Airtel Price Hikes: जियो के बाद अब एयरटेल ने भी अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। अगले महीने से नई कीमतें लागू हो जाएंगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 28, 2024, 10:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Airtel भी अपने सभी प्लान की कीमतें बढ़ा रहा है।
  • प्लान्स की कीमतें 600 रुपये तक बढ़ जाएंगी।
  • इससे पहले जियो ने बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel भी Jio की राह पर चल दिया है। जियो के बाद अब लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी एयरलेट ने भी रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। भारती एयरटेल ने आज यानी 28 जून, 2024 (शुक्रवार) अपने सभी प्रोपेड और पोस्टपेड के लिए टैरिफ बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने यह कदम औसत राजस्व (एआरपीयू) बढ़ाने के लिए उठाया है। एयरटेल की इस घोषणा से एक दिन पहले ही 27 जून, 2024 को रिलायंस जियो ने 12-15% दरें बढ़ा दी थीं। आइये, पूरी डिटेल जानते हैं। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Airtel ने इतने बढ़ाए अपने प्लान के दाम

एयरटेल ने मोबाइल टैरिफ में 10 से 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। Jio की तरह एयरटेल के प्लान्स की भी नई कीमतें 3 जुलाई, 2024 से लागू की जाएंगी। भारती एयरटेल का कहना है कि भारत में दूरसंचार व्यवसायों की वित्तीय सेहत के लिए मोबाइल दूरसंचार सेवा औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) को 300 रुपये से ऊपर बढ़ाने की जरूरत है। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उनका मानना ​​है कि ARPU का यह लेवल नेटवर्क प्रौद्योगिकी और स्पेक्ट्रम में जरूरी और पर्याप्त निवेश को सक्षम करेगा और पूंजी पर मामूली रिटर्न देगा।

बढ़ोतरी के बाद 28 दिनों के लिए 2GB डेटा के साथ 179 रुपये वाले बेसिक प्लान की कीमत अब 199 रुपये हो जाएगी। 84 दिनों के लिए 6GB डेटा देने वाले प्लान की कीमत 455 रुपये से बढ़कर 509 रुपये, 24GB डेटा देने वाली एनुअल प्लान की कीमत 1799 रुपये से बढ़कर 1999 रुपये हो जाएगी।

पहले भी बढ़ाए गए हैं दाम

ऐसा पहली बार नहीं है, जब टेलीकॉम कंपनी ने कीमत बढ़ाई हैं। इससे पहले दिसंबर, 2021 में लगभग 20% की टैरिफ बढ़ोतरी हुई थी। उससे पहले, टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर, 2019 में टैरिफ बढ़ाए थे, जो कि जियो द्वारा 2016 में अपनी सेवा शुरू करने के बाद पहली बढ़ोतरी थी।

Jio ने इतनी बढ़ाईं कीमतें

बता दें कि 2019 में टैरिफ में 20-40% की वृद्धि की गई थी। वहीं, 2021 में 20% की वृद्धि हुई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल में रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ में इजाफा किया है। Jio के प्लान की नई कीमतें भी 3 जुलाई, 2024 से लागू होंगी। नई टैरिफ प्लान 2GB प्रति माह के लिए 189 रुपये के प्लान से लेकर 2.5GB प्रति दिन एनुअल प्लान के लिए 3,599 रुपये तक हैं। इन योजनाओं में 2GB डेटील डेटा और उससे अधिक वाले सभी प्लान के लिए असीमित 5G डेटा शामिल है।