
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 29, 2023, 04:38 PM (IST)
Airtel Payments Bank अपने ग्राहकों को कई तरह की फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड करता है। अब इस लिस्ट में एक और सर्विस आज से जुड़ गई है। अब एयरटेल पेमेंट बैंक यूजर्स अपने स्मार्टफोन के जरिए बस एक क्लिक पर मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कर सकेंगे। जी हां, एयरटेल पेमेंट बैंक ने अपने यूजर्स को यह सुविधा देने के लिए Delhi Metro के साथ हाथ मिलाया है। इस पार्टनर्शिप के बाद यूजर्स को मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने के लिए मेट्रो स्टेशन जाकर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। वह कभी भी कहीं भी बैठकर अपना स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कर सकेंगे। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
Delhi Metro और Airtel Payments Bank की इस साझेदारी के बाद मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करना बहुत आसान व सुविधाजनक हो गया है। यूजर्स Airtel Payments Bank के जरिए आसानी से अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज करा सकेंगे। प्रोसेसर बिल्कुल फोन नंबर रिचार्ज करने जितना आसान है। कंपनियों का दावा है कि यह ट्रांसजेक्शन पूरी तरह से सिक्योर होने वाला है। इसके साथ ही ऐप में कार्ड व नेट बैंकिंग डिटेल्स भी केवल एक बार ही डालनी होगी। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Airtel Thanks App ओपन करें।
-इसके बाद आपको Airtel Payment Bank सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
-यहां आपको Metro Recharge आइकन दिखेगा। इस आइकन पर क्लिक करें।
-इसके बाद अपने मेट्रो कार्ड पर लिखे DMRC स्मार्ट कार्ड नंबर को यहां एंटर करें।
-अब यहां आपको जितने का रिचार्ज करना है उतना अमाउंट एंटर करना होगा।
-इसके बाद पेमेंट करें।
-आपका रिचार्ज पूरा हो गया है।
-हालांकि, मेट्रो स्टेशन पर कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले कार्ड को मेट्रो स्टेशन पर लगे Add Value Machine पर टैप करके सिंक करना होगा।
Airtel ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए ‘RewardsMini’ ऑफर पेश किया है। यह, ऑफर Airtel Payments Bank व Wallet ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। रिवॉर्डमिनी के तहत टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को कई एक्स्ट्रा कैशबैक ऑफर करेगी। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर का लाभ तीन रिचार्ज पर ही मिलेगा, जो हैं 719 रुपये का रिचार्ज, 839 रुपये का रिचार्ज और 999 रुपये का रिचार्ज।