
Airtel कंपनी ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। इस तोहफे में कंपनी अपने ग्राहकों को 100GB स्टोरेज बिल्कुल फ्री दे रही है। यह सुविधा पूरे 6 महीने तक यूजर्स को फ्री मिलेगी। दरअसल, Airtel कंपनी ने Google के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत एयरटेल को पोस्टपेड व Wi-Fi ग्राहकों को खास सौगात मिल रही है। आज के समय में ज्यादातर लोग लिमिटेड स्टोर की समस्या से परेशान है। इसी को देखते हुए कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए यह खास कदम उठाया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Airtel कंपनी ने आज मंगलवार को Google के साथ अपनी साझेदारी का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी ने ऐलान किया कि जल्द ही एयरटेल ग्राहकों को पोस्टपेड और Wi-Fi रिचार्ज के तहत Google One सर्विस प्राप्त होगी। इस सर्विस के तहत यूजर्स को 100GB स्टोरेज बिल्कुल फ्री मिलेगा।
गूगल वन सब्सक्रिप्शन वाले 100GB स्टोरेज को आप Google Drive, Gmail और Google Photos के जरिए एक्सेस कर सकेंगे। यूजर्स अपनी फोटो, वीडियो व जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्लाउड में सेव करके अपने डिवाइस क स्टोरेज को खाली कर सकेंगे।
Airtel कंपनी 499 रुपये व इससे ज्यादा के वाई-फाई रिचार्ज प्लान्स के साथ Google One सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को 6 महीने तक 100GB स्टोरेज का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, 449 रुपये वाले पोस्टपेड में यह सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। बेनेफिट पाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Airtel Thanks App डाउनलोड करना होगा और फिर बेनेफिट के लिए क्लेम करें। 6 महीने बाद फ्री सब्सक्रिप्शन खत्म हो जाएगा और फिर ग्राहक को सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी।
कीमत की बात करें, तो Google One की कीमत 125 रुपये प्रति महीना है। यदि आप अक्सर अपने डिवाइस की कम स्टोरेज से परेशान है, तो आप Airtel के इन प्लान्स के साथ 100GB तक की फ्री स्टोरेज पा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language