Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 18, 2023, 08:45 PM (IST)
भारत में सिर्फ दो ही टेलीकॉम कंपनियों ने 5G सर्विस अब-तक लॉन्च की है, जो हैं Airtel और Jio। प्राइवेट टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea अभी भी भारत में 4G सर्विस प्रोवाइड कर रही है। अभी एयरटेल और जियो कंपनियां 4जी की कीमत में 5जी सर्विस दे रही हैं, लेकिन संभावना है कि आने वाले दिनों में प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी की जाएगी। Airtel ने हाल ही में कुछ ऐसे संकेत दिए हैं। और पढें: Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले, रोज मिलेगा 4GB डेटा
Moneycontrol की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Airtel कंपनी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) प्रति महीना 300 रुपये करने वाली है। बता दें, टेलीकॉम सेक्टर में ARPU बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यह कंपनी की ग्रोथ और रेवेन्यू को ट्रैक करता है। प्राइवेट टेलीकॉम सेक्टर में एयरटेल कंपनी का ARPU Jio और Vodafone-Idea की तुलना में सबसे हाई है। अभी एयरटेल का ARPU 190 रुपये है। वहीं, जियो कंपनी का एआरपीयू 177.2 रुपये है। वीआई कंनी का एआरपीयू 131 रुपये है। और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits
फिलहाल, Reliance Jio ने टैरिफ बढ़ोतरी को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले कुछ महीनों में कंपनी इससे जुड़ी किसी प्रकार की घोषणा करें।
ET की रिपोर्ट की मानें, तो मिड-2023 तक टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर सकती है। बता दें, टेलीकॉम कंपनियां पिछले कुछ समय से भारत में 5जी के प्रसार पर ढेर सारा पैसा लगा रही हैं। ऐसे में अपने बिजनेस में किए गए इनवेस्टमेंट में मुनाफा पाने के लिए कंपनी मौजूदा प्लान की कीमतें बढ़ा सकती है। प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर पैसा कमाएंगी, लेकिन यह फैसला यकिनन यूजर्स की जेब पर भारी पड़ने वाला है। अभी एयरटेल और जियो कंपनियां 4G की कीमत में 5G सर्विस दे रही हैं, लेकिन यकिनन आने वाले समय में 5G प्लान को महंगी कीमत में पेश किया जाएगा।
एयरटेल कंपनी अपने कई प्लान्स महंगे कर चुकी है। हाल ही में कंपनी ने दो सर्कल्स में अपना 99 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया है। अब 99 रुपये की जगह इन दो सर्कल में यूजर्स को 155 रुपये का विकल्प चुनना होगा।