comscore

Airtel यूजर्स की बढ़ेगी टेंशन, जल्द महंगे हो सकते हैं कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज प्लान

Airtel और Jio कंपनियां अभी 4G की कीमत में 5G सर्विस दे रही हैं, लेकिन संभावना है कि आने वाले दिनों में प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी की जाएगी। Airtel ने हाल ही में कुछ ऐसे संकेत दिए हैं।

Published By: Manisha | Published: Jan 18, 2023, 08:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • मिड-2023 तक टेलीकॉम कंपनियां महंगे कर सकती है प्रीपेड प्लान्स
  • Airtel ARPU में करेगा बढ़ोतरी
  • Jio ने इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत में सिर्फ दो ही टेलीकॉम कंपनियों ने 5G सर्विस अब-तक लॉन्च की है, जो हैं Airtel और Jio। प्राइवेट टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea अभी भी भारत में 4G सर्विस प्रोवाइड कर रही है। अभी एयरटेल और जियो कंपनियां 4जी की कीमत में 5जी सर्विस दे रही हैं, लेकिन संभावना है कि आने वाले दिनों में प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी की जाएगी। Airtel ने हाल ही में कुछ ऐसे संकेत दिए हैं। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

ARPU में होगी बढ़ोतरी

Moneycontrol की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Airtel कंपनी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) प्रति महीना 300 रुपये करने वाली है। बता दें, टेलीकॉम सेक्टर में ARPU बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यह कंपनी की ग्रोथ और रेवेन्यू को ट्रैक करता है। प्राइवेट टेलीकॉम सेक्टर में एयरटेल कंपनी का ARPU Jio और Vodafone-Idea की तुलना में सबसे हाई है। अभी एयरटेल का ARPU 190 रुपये है। वहीं, जियो कंपनी का एआरपीयू 177.2 रुपये है। वीआई कंनी का एआरपीयू 131 रुपये है। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

फिलहाल, Reliance Jio ने टैरिफ बढ़ोतरी को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले कुछ महीनों में कंपनी इससे जुड़ी किसी प्रकार की घोषणा करें।

महंगे होंगे प्लान

ET की रिपोर्ट की मानें, तो मिड-2023 तक टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर सकती है। बता दें, टेलीकॉम कंपनियां पिछले कुछ समय से भारत में 5जी के प्रसार पर ढेर सारा पैसा लगा रही हैं। ऐसे में अपने बिजनेस में किए गए इनवेस्टमेंट में मुनाफा पाने के लिए कंपनी मौजूदा प्लान की कीमतें बढ़ा सकती है। प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर पैसा कमाएंगी, लेकिन यह फैसला यकिनन यूजर्स की जेब पर भारी पड़ने वाला है। अभी एयरटेल और जियो कंपनियां 4G की कीमत में 5G सर्विस दे रही हैं, लेकिन यकिनन आने वाले समय में 5G प्लान को महंगी कीमत में पेश किया जाएगा।

Airtel कंपनी महंगे कर चुकी है ये प्लान्स

एयरटेल कंपनी अपने कई प्लान्स महंगे कर चुकी है। हाल ही में कंपनी ने दो सर्कल्स में अपना 99 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया है। अब 99 रुपये की जगह इन दो सर्कल में यूजर्स को 155 रुपये का विकल्प चुनना होगा।