
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 20, 2023, 07:02 PM (IST)
Jio कंपनी ने हाल ही में नए फैमिली पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए थे। इसके तुरंत बाद अब प्रतिद्वंदी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने पोस्टपेड पोर्टफोलियो में एक नया फैमिली प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान की कीमत 599 रुपये है। इसके अलावा, एयरटेल कंपनी ने दो नए Airtel Black प्लान भी पेश किए हैं, जिनकी कीमत 799 रुपये और 998 रुपये है। आइए जानते हैं प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
ET Telecom की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel कंपनी ने एक नया 599 रुपये का पोस्टपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इसी के साथ Airtel Black प्लान के तहत 799 रुपये और 998 रुपये के दो और नए प्लान को पेश किया गया है। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
एयरटेल कंपनी के नए 599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को 75GB डेटा की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा, इस प्लान में 1 रेगुलर ग्राहक के साथ एक फैमिली एड-ऑन कनेक्शन बिल्कुल फ्री मिलता है।
सिर्फ इतना ही नहीं, यह पोस्टपेड प्लान यूजर्स को 6 महीने का Amazon Prime Video और 1 साल का Disney Plus Hotstar mobile के रूप में OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइड करेगा। इसमें Xstream Mobile Pack और Wynk premium सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
Airtel Black प्लान में 2 कनेक्शन मिलेंगे, जिसमें 1 रेगुलर और 1 एड-ऑन कनेक्शन शामिल होगा। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में 105GB डेटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी दी जाएगी, जिसमें लोकल व एसटीडी शामिल है। इसमें 260 रुपये की कीमत वाले DTH टीवी चैनल्स का एक्सेस शामिल है। इस प्लान में आपको Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Airtel XStream सब्सक्रिप्शन मिलेगा। एयरटेल एक्स्ट्रीम एक्सेस के तहत अलग से 12 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा, जिसमें SonyLiv, Lions Gate, Eros Now आदि शामिल हैं।
Airtel Black के 998 रुपये वाले प्लान में फाइबर और लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में भी 105GB डेटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी दी जाएगी, जिसमें लोकल व एसटीडी शामिल है। इसमें 260 रुपये की कीमत वाले DTH टीवी चैनल्स का एक्सेस शामिल है। इस प्लान में आपको Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Airtel XStream सब्सक्रिप्शन मिलेगा। एयरटेल एक्स्ट्रीम एक्सेस के तहत अलग से 12 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा, जिसमें SonyLiv, Lions Gate, Eros Now आदि शामिल हैं।