Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 25, 2025, 03:49 PM (IST)
Airtel ने इंटरनेशनल रोमिंग पोर्टफोलियो का विस्तार कर नया प्लान लॉन्च किया है। इस इंटरनेशनल रोमिंग प्लान को खासतौर पर ग्लोबल कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए लाया गया है। इसके तहत 189 देशों में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। आइए जानते हैं नए प्लान और उसमें मिलने वाले बेनेफिट की डिटेल… और पढें: 56 दिन वाला धांसू प्लान, रोज मिलेगा 3GB डेटा
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के मुताबिक, नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान की कीमत 4000 रुपये है। इस पैक में एक साल की वैधता दी जा रही है। इसमें इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 5GB डेटा दिया जा रहा है। बात करने के लिए 100 वॉइस मिनट और 100SMS मिल रहे हैं। ये सभी सुविधाएं उन NRI को मिलेंगी, जो लंबे समय से देश से बाहर रहे हैं। वहीं, भारत में इस प्लान को रिचार्ज कराया जाता है, तो यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा दिया जाएगा। अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। साथ ही, डेली 100SMS भी मिलेंगे। और पढें: Jio Vs Airtel Vs Vodafone idea: 300 से कम के बेस्ट प्लान, पर्याप्त डेटा के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग
कंपनी ने बताया कि इस प्लान का उपयोग उस ही नंबर के साथ किया जा सकता है, जिसका यूज देश से बाहर किया जा रहा है। इसके साथ अलग से रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
बताते चलें कि टेलीकॉम जाइंट एयरटेल ने इस महीने की मध्य में 451 रुपये वाला प्लान पेश किया था। इस प्लान में कुल 50 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस पैक में पूरे 3 महीने के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। हालांकि, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग नहीं मिल रही है।