Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 22, 2024, 08:44 PM (IST)
Airtel कंपनी अपने महंगे रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। हालांकि, एयरटेल ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए एक सस्ता इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च किया है। यह पैक उन ग्राहकों के लिए बेस्ट साबित होगा, जो अक्सर विदेशी यात्रा करते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि एयरटेल का यह प्लान 184 देशों में कवर किया जाएगा। इसके अलावा, इस प्लान में डेटा, इन-फ्लाइट वाई-फाई व कस्टमर सपोर्ट जैसी सुविधाएं प्राप्त होंगी। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
Airtel के इस नए इंटरनेशन रोमिंग पैक की कीमत 133 रुपये प्रति दिन है। जैसे कि हमने बताया एयरटेल का यह 133 रुपये वाला नया इंटरनेशनल रोमिंग प्लान 183 देशों में मान्य होने वाला है। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
बेनेफिट्स की बात करें, तो Airtel के इस प्लान में यूजर्स को लोकल सिम कार्ड दिया जाएगा। इस सिम में डेटा अलाउंस, इन-फ्लाइट वाई-फाई और कस्टमर सपोर्ट की सुविधाएं शामिल है। इस पैक के साथ यूजर्स को प्रति दिन 133 रुपये देना होगा।
कुल मिलाकर एयरटेल के इस 133 रुपये प्रति दिन वाले पैक में यूजर्स को लोकल सिम दी जाएगी। जिस देश में भी आप यात्रा का प्लान कर रहे हैं, एयरटेल आपको उसकी इंटरनेशनल सिम प्रोवाइड करेगा। आप इस प्लान को Airtel Thanks app के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। साथ ही इसे visit airtel.in साइट से भी पाया जा सकता है।
कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 649 रुपये का एक रिचार्ज प्लान भी लेकर आती है। यह एक इंटरनेशनल रोमिंग पैक है। यह प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में यूजर्स को 500MB डेटा की सुविधा मिलती है। साथ ही यूजर्स इस प्लान के तहत 100 मिनिट्स की कॉलिंग का भी आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में 10 SMS की सुविधा भी शामिल है। यह प्लान USA, Europe, Gulf, Asia, Africa जैसे देशों में उपलब्ध है।
वहीं, दूसरी ओर एक प्लान 755 रुपये का है। यह प्लान 5 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, ये पैक USA, Europe, Gulf, Asia, Africa जैस देशों में उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में अन्य किसी प्रकार के बेनेफिट्स शामिल नहीं हैं।