
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 22, 2024, 01:24 PM (IST)
Airtel कंपनी ने अपने अपने ग्राहकों के लिए नए इन-फ्लाइट रोमिंग पैक लॉन्च किए हैं। ये तीन प्लान हैं। इन प्लान्स की कीमत 195 रुपये से शुरू होती है, जिसमें आपको डेटा, कॉलिंग व SMS बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाते हैं। इन प्लान के साथ आप धरती से हजारों फिट ऊंचाई पर फ्लाइट में एयरटेल टेलीकॉम बेनेफिट्स का लाभ ले सकेंगे। खास बात यह है कि कंपनी ने इन तीन इन-फ्लाइट प्लान के साथ खास ऑफर भी पेश किया है। ऑफर के तहत इन प्लान का लाभ आपको इंटरनेशनल रोमिंग (IR) प्लान्स के साथ बिल्कुल फ्री प्राप्त होगा, जिसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
नए इन-फ्लाइट पैक की बात करें, तो Airtel कंपनी ने 3 नए प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 195 रुपये से शुरू होती है। इसमें एक 295 और 595 रुपये का प्लान भी शामिल है। बेनेफिट्स की बात करें, तो 195 रुपये के प्लान में यूजर्स को 250MB डेटा की सुविधा मिलती है। इसके साथ 100 मिनिट्स आउटगोइंग और 100 SMS फ्री मिलते हैं। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
Airtel के 295 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 500MB डेटा की सुविधा मिलती है। इसके साथ इसमें 100 मिनिट्स और 100 SMS फ्री दिए जाएंगे। वहीं, 595 रुपये के पैक में आपको 1GB डेटा की सुविधा मिलती है। इसके साथ प्लान में 100 मिनिट्स की कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। आपको बात दें, ये तीनों ही इन-फ्लाइट प्लान 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
ऑफर डिटेल्स की बात करें, तो कंपनी ने 2997 रुपये वाले प्रीपेड रोमिंग पैक और 3999 रुपये के पोस्टपेड रोमिंग पैक व इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान के साथ In-Flight रोमिंग पैक के बेनेफिट्स बिल्कुल फ्री प्रोवाइड कर रही है। ये प्लान 180 देशों में उपलब्ध होते हैं। ऐसे में आप इन प्लान के साथ इन-फ्लाइट प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स का लाभ भी ले सकेंगे।
2997 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस प्लान में 1 साल की वैलिडिटी मिलती है। यह रोमिंग प्लान यूजर्स को 2GB डेटा, 100 मिनिट्स की कॉलिंग और 20 SMS की सुविधा प्रोवाइड करता है।