Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Sep 15, 2025, 09:47 AM (IST)
Airtel कंपनी अपने महंगे रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। हालांकि, कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान्स शामिल हैं, जो कि आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में Festive Offer पेश किया है। इन ऑफर्स के तहत न केवल प्लान में बेहतर बेनेफिट्स प्रोवाइड कर रहे है बल्कि इनमें कई फ्री बेनेफिट्स जैसे Cloud Storage, AI tools, Ad-free Music और OTT सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहे हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
कंपनी ने अपने मौजूदा 449 रुपये वाले प्लान को अपग्रेड कर दिया है। Airtel के इस प्लान में अब यूजर्स को पहले से बेहतर टेलीकॉम बेनेफिट्स मिल रहे हैं। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
बेनेफिट्स की बात करें, तो पहले 449 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा शामिल है, जिसमें लोकल व STD कॉल शामिल है। इसके अलावा, यह प्लान अब यूजर्स को डेली 4GB डेटा का एक्सेस देता है। पहले इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। वहीं, अब आपको 1GB एक्स्ट्रा डेली डेटा मिलेगा। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है।
इस प्लान में फेस्टिव ऑफर के तहत अब कई अन्य बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। इनमें गूगल वन की 30GB तक की क्लाउड स्टोर, 28 दिन चलने वाला 22 ओटीटी वाला Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन, 28 दिन का Jio Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन, 6 महीने का Apple Music सब्सक्रिप्शन, 12 महीने का Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन और Hellotunes आदि शामिल है।
एयरटेल के फेस्टिव ऑफर में यूजर्स को प्लान के तहक कई एक्स्ट्रा बेनेफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिसमें Cloud Storage, AI tools, Ad-free Music और OTT सब्सक्रिप्शन आदि फ्री मिल रहा है।