
Airtel देश की दिग्गज ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है, जिसके पास इस समय ब्रॉडबैंड प्लान्स की भरमार है। इन सभी प्लान में कॉलिंग से लेकर हाई-स्पीड डेटा तक दिया जा रहा है। इनमें ओटीटी ऐप्स का एक्सेस और डायरेक्ट-टू-होम यानी DTH जैसी सेवाएं भी मिल रही हैं। अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और अपने घर के लिए अच्छा ब्रॉडबैंड प्लान तलाश रहे हैं, तो हम आपको यहां कंपनी के खास प्लान के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जो आपको पसंद आएगा। चलिए जानते हैं प्लान से जुड़ी पूरी डिटेल…
एयरटेल के जिस ब्रॉडबैंड प्लान की यहां बात की जा रही है, उसकी कीमत 599 रुपये है। यह प्लान देश के अधिकतर टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए 30Mbps की स्पीड से 3.3TB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 350 से ज्यादा HD चैनल फ्री में दिए जा रहे हैं।
इस प्लान में मनोरंजन के लिए 250 से अधिक OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहे हैं। इनमें ZEE5 और JioHotstar जैसे ऐप शामिल हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्लान को लेने पर यूजर्स को इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
एयरटेल का यह ब्रॉडबैंड प्लान ग्राहकों के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर अवेलेबल है। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर जाकर प्लान को खरीदा जा सकता है।
एयरटेल ने पिछले महीने यानी जनवरी में ट्राई के आदेश को ध्यान में रखकर दो वॉइस पैक लॉन्च किए थे। इन दोनों प्लान की कीमत 499 रुपये और 1959 रुपये है। इन दोनों पैक में 84 दिन और 1 साल की वैधता दी जा रही है।
बेनेफिट्स की बात करें, तो 499 रुपये वाले प्लान में 900SMS के साथ वॉइस कॉलिंग मिल रही है। साथ ही, 3 महीने के लिए Apollo 24/7 Circle का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। वहीं, 1959 रुपये वाले पैक में भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसमें 3600 SMS दिए जा रहे हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language