Airtel का खास प्लान, वाई-फाई से लेकर टीवी चैनल तक मिलेगा सबकुछ फ्री

Airtel Black प्लान बेहद खास है। इसमें किफायती कीमत पर OTT के साथ-साथ टीवी चैनल और सुपरफास्ट डेटा दिया जा रहा है। इसकी कीमत जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 23, 2024, 09:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel ने अपने यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर एक से बढ़कर एक प्लान को जोड़ा है। इनमें से एक Airtel Black प्लान है। इसमें टीवी, वाई-फाई के साथ OTT का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। अगर आप एयरटेल यूजर हैं और अपने लिए ऐसे ही प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह आए हैं। हम आपको यहां एयरटेल ब्लैक प्लान से जुड़ी हर डिटेल यहां देंगे। आइये, जानते हैं… news और पढें: Airtel यूजर्स की चांदी, 400 से कम में रोज मिलेगा 2GB डेटा, 30GB Google Storage भी फ्री

Airtel Black Plan

एयरटेल ब्लैक सीरीज में कई सारे प्लान्स हैं, जिनमें 899 रुपये वाला प्लान बहुत पॉपुलर है। इस पैक में लैंडलाइन और फाइबर की सुविधा दी जा रही है। इसके तहत यूजर्स को 10Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। news और पढें: Jio और Airtel के पैसा वसूल प्लान, फ्री OTT के साथ मिलेगा सुपरफास्ट डेटा, कीमत 500 से कम

इस ब्लैक प्लान में 350 रुपये की कीमत वाला DTH कनेक्शन मुफ्त में दिया जा रहा है, जिसके जरिए यूजर्स अपनी पसंद के चैनल देख पाएगे। इतना ही नहीं इस खास रिचार्ज प्लान में Disney + Hotstar ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है। साथ ही, Airtel Xstream ऐप का एक्सेस भी दिया जा रहा है। news और पढें: Jio, Airtel और Vi के धांसू रिचार्ज प्लान, रोज 2.5GB डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

कहां से कर पाएंगे रिचार्ज

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के ब्लैक प्लान को ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप में जाकर रिचार्ज कराया जा सकता है। 2500 रुपये एडवांस देने पर यूजर्स को इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा। यह एडवांस राशि आने वाले बिल में एडजस्ट हो जाएगी।

हाल में पेश किया नया प्लान

अंत में बताते चलें कि एयरटेल ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में एक सस्ता डेटा पैक शामिल किया है। इसकी कीमत 26 रुपये है। इसमें एक दिन में 1.5GB डेटा मिलेगा। यदि यूजर समय रहते डेटा खत्म कर देते हैं, तो उन्हें प्रति MB 50 पैसे के चार्ज पर मिलेगा।

नए डेटा पैक के अलावा कंपनी ने कई प्लान में बदलाव किए हैं। पहले जो प्लान 19 रुपये की कीमत में आता था, उस पैक को अब 22 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए 1GB डेटा मिलेगा। इसकी समय सीमा 1 दिन की है।