comscore

Airtel के बेस्ट एनुअल Prepaid Plans, एक बार रिचार्ज किया और साल भर की टेंशन खत्म

भारत में, एयरटेल अलग-अलग वैलिडिटी पीरियड के साथ कई तरह के Prepaid Plan पेश करता है। वहीं इसका एनुअल रिचार्ज ऑप्शन कस्टमर के लिए अधिक फायदेमंद होता है।

Published By: Swati Jha | Published: Feb 17, 2023, 01:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • लंबी वैलिडिटी वाले Prepaid Plan मंथली रिचार्ज की जरूरत को खत्म कर यूजर्स को फायदा पहुंचाते हैं।
  • एयरटेल कस्टमर्स को कई तरह के एनुअल प्रीपेड प्लान ऑफर करता है।
  • एयरटेल यूजर्स को बिना किसी एडिशनल फीस चार्ज के 5G Plus का इस्तेमाल करने की सुविधा दे रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel भारत की खास टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। यह मौजूदा समय में देश भर के यूजर्स के लिए कई तरह के एनुअल प्रीपेड प्लान पेश करती है। इसका रिचार्ज पैकेज अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट डेटा और बहुत से बेनिफिट्स के साथ आता है। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

लंबी वैलिडिटी वाले Prepaid Plan मंथली रिचार्ज की जरूरत को खत्म कर यूजर्स को फायदा पहुंचाते हैं। इसके अलावा कंपनियों के समय-समय पर रेट्स बढ़ाने से भी इसका कस्टमर्स पर असर नहीं पड़ता है। यहां हम आपको Airtel के कुछ एनुअल प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप रिचार्ज कर सकते हैं… news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

Airtel का 3,359 रुपये का प्लान

एयरटेल कस्टमर्स को कई तरह के प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। यह 365 दिनों के लिए 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल+STD) और रोजाना 100 SMS की एक्सेस देता है। यह प्लान Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar के मोबाइल वर्जन के लिए फ्री एनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसके अलावा यह 3 महीने की अपोलो 24/7 सर्किल मेंबरशिप, फास्टैग कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है।

Airtel का 2,999 रुपये का प्लान

एयरटेल का एक और एनुअल प्लान 2,999 रुपये में उपलब्ध है। यह यूजर्स को 365 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा ऑफर करता है। इसमें भी एक साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS शामिल हैं। इस रिचार्ज प्लान में तीन महीने की अपोलो 24/7 सर्किल सब्स्क्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स, 100 रुपये तक फास्टैग कैशबैक और विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Airtel का 1,799 रुपये का प्लान

Airtel का तीसरा प्लान 1,799 रुपये में उपलब्ध है। यह पैक 365 दिनों के लिए वैलिड है और पूरी रिचार्ज वैलिडिटी के दौरान 24GB बल्क इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल 3,600 SMS के साथ आता है। इसके साथ यूजर्स को तीन महीने का अपोलो 24/7 सर्किल सब्स्क्रिप्शन, एनुअल Wynk Music सब्स्क्रिप्शन, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक और फ्री हैलोट्यून्स की सुविधा देता है।

5G Plus डेटा का फायदा भी मिलेगा

एयरटेल यूजर्स को बिना किसी एडिशनल फीस चार्ज के मौजूदा 4G सिम कार्ड पर 5G Plus का इस्तेमाल करने की सुविधा दे रहा है। अगर आपके पास 5G फोन है और आपके एरिया में एयरटेल की 5G सर्विस उपलब्ध है, तो ऑपरेटर के हाई-स्पीड नेटवर्क का फ्री में यूज करें।