comscore

Airtel का धांसू प्लान! एक बार पैसे दें साल भर रहें बेफिक्र, मुफ्त मिलेगी Prime Video और Disney+ Hotstar सर्विस

यहां हम Airtel के प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके साथ आपको OTT प्लेटफॉर्म्स का बेनिफिट मिलेगा।

Published By: Swati Jha | Published: Feb 15, 2023, 08:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Airtel पूरे भारत में अपने 5G कवरेज का विस्तार कर रहा है।
  • टेलिकॉम ब्रांड पहले ही अपनी 5G प्लस सर्विस के साथ 22 भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर कर चुका है।
  • इस साल के अंत तक इसे सभी प्रमुख महानगरों में लॉन्च कर दिया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप एंटरटेनमेंट लवर हैं और अक्सर अपने Smartphone पर OTT कंटेंट का मजा लेने के तरीकों की तलाश करते हैं? आप चाहें तो Airtel के शानदार Prepaid Plan ट्राई कर सकते हैं। टेलिकॉम कंपनी सिर्फ 3,359 रुपये में फ्री कॉलिंग, एक साल की वैलिडिटी और रोजाना 2.5GB डेटा के साथ Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar की फ्री एनुअल सर्विस दे रही है। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Airtel भारत की लीडिंग टेलिकॉम कंपनियों में से एक है, जिसका यूजर बेस 350 मिलियन से अधिक है। एक तरफ जहां ऑपरेटर पहले से ही कस्टमर्स को प्रीपेड स्कीम्स की एक बड़ी रेंज ऑफर करता है, वहीं इसका 3,359 रुपये का प्लान दूसरे पैक्स से अलग है। OTT एक्सेस के साथ, यह आपको रिचार्ज की डेट से एक पूरे साल के लिए डेटा और पैन-इंडिया कॉलिंग की सुविधा देता है। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

3,359 रुपये का Recharge Plan

एयरटेल के 3,359 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को 365 दिनों के लिए 2.5GB डेली डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, सब्सक्राइबर रोजाना 100 SMS के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल+std) का फायदा उठा सकते हैं।

इस Recharge Plan के साथ सबसे खास सुविधा ऐड-ऑन Amazon Prime Video (मोबाइल वर्जन) और Disney+ Hotstar (मोबाइल) का फ्री एनुअल सब्सक्रिप्शन है।

एयरटेल का 3,359 रुपये का प्लान भारत में सबसे अधिक फायदेमंद प्रीपेड प्लान्स में से एक है। यह वॉयस कॉलिंग, SMS और OTT बेनिफिट्स के साथ, तीन महीने की अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप, फास्टैग पर 100 रुपये रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक एक्सेस भी देता है।

यूजर्स मुफ्त में ले सकते हैं 5G सर्विस का मजा

Airtel अपने 4G यूजर्स से पांचवीं जनरेशन की सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए कोई एडिशनल फीस नहीं ले रहा है।
इसका मतलब है 3,359 रुपये वाला प्लान 4G रिचार्ज प्लान होने के बावजूद यूजर्स को कंपनी के हाई-स्पीड नेटवर्क का बेनिफिट उठाने की सुविधा देगा। अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और एयरटेल की 5G सर्विस आपके एरिया में लाइव है, तो आप 5G इंटरनेट का एक्सपीरियंस कर पाएंगे।