
Airtel भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। एयरटेल कंपनी ने पिछले साल अपने ज्यादातर प्लान्स से Disney+ Hotstar बेनेफिट को रिमूव कर दिया था। इस बदलाव के बाद केवल दो ही प्लान में डिजनी प्लस हॉटस्टार बेनेफिट उपलब्ध था, जिसकी कीमत 499 रुपये और 3359 रुपये थी। हालांकि, बाद में कंपनी ने 399 रुपये और 839 रुपये वाले प्लान्स में भी फ्री डिजनी प्लस हॉटस्टार की सुविधा देनी शुरू कर दी थी। अब एक बार फिर कंपनी ने अपने 3 प्लान्स में इस ओटीटी के फ्री सब्सक्रिप्शन को एड कर दिया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Airtel कंपनी ने अब 3 और प्लान्स में Disney+ Hotstar बेनेफिट को एड कर दिया है। इन प्लान्स की कीमत 719 रुपये, 779 रुपये और 999 रुपये है। इसी के साथ अब एयरटेल कंपनी अपने मौजूदा 7 प्रीपेड प्लान्स में डिजनी प्लस हॉटस्टार का फ्री बेनेफिट दे रही है। आइए जानते हैं इन प्लान्स में मिलने वाले सभी बेनेफिट्स के बारे में।
एयरटेल कंपनी का 719 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भेजने की सुविधा शामिल है। अन्य बेनेफिट्स के रूप में यह प्लान पहले Airtel Xstream app, RewardsMini subscription, Apollo 24|7 Circle, free Hellotunes, free Wynk Music और Rs 100 cashback on FASTag जैसे बेनेफिट्स से लैस था। हालांकि, अब इसमें Disney+ Hotstar बेनेफिट को भी एड कर दिया गया है।
779 रुपये वाला प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भेजने की सुविधा भी शामिल है। इस प्लान में भी अन्य बेनेफिट्स के रूप में Apollo 24|7 Circle, Rs 100 cashback on FASTag, free Hellotunes और free Wynk Music के साथ 3 महीने तक का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है।
999 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भेजने की सुविधा भी शामिल है। इस प्लान में भी अन्य बेनेफिट्स के रूप में इस प्लान में Amazon Prime Membership, RewardsMini and Apollo 24|7 Circle, Wynk Music और Xstream app की सुविधा पहले से ही शामिल थी। वहीं, अब इसमें 3 महीने तक का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी शामिल कर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language