comscore

Airtel लेकर आया शानदार प्रीपेड प्लान, Free मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन

Airtel ने नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस पैक में 84 दिन की समय सीमा दी जा रही है। इसमें रोज 2GB डेटा के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 02, 2023, 08:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Airtel ने रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है।
  • इस प्लान में रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है।
  • इसमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel देश की दूसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी है। भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाने और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए आए दिन अधिक बेनेफिट्स वाले प्रीपेड प्लान लॉन्च करती रहती है। इस कड़ी में अब कंपनी ने एक और रिचार्ज प्लान अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। इसमें रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा और असीमित कॉलिंग दी जा रही है। प्रीपेड प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है। चलिए जानते हैं एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान की कीमत और उसमें मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में… news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Airtel का 869 रुपये वाला प्लान

एयरटेल इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 2GB डेटा दे रहा है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड को कम कर 64Kbps कर दिया जाएगा। इसके साथ प्लान में रोज 100SMS भी मिलेंगे। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी, जिससे आप किसी भी नेटवर्क पर घंटो बात कर पाएंगे। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन और Apollo 24|7 Circle का एक्सेस दिया जा रहा है। साथ ही, प्लान में रिवॉर्ड मिनी, फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है।

पिछले महीने लॉन्च किया यह प्रीपेड पैक

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पिछले महीने नवंबर में 1499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इस रिचार्ज पैक में प्रतिदिन 3GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। मनोरंजन के लिए प्लान के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ-साथ Apollo 24|7 Circle, हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का एक्सेस मिल रहा है।

AirFiber सर्विस हुई लॉन्च

सुपरफास्ट इंटरनेट मुहैया कराने के लिए एयरटेल ने इस साल अगस्त में Xstream AirFiber सेवा को लॉन्च किया था। इसका इस्तेमाल करने के लिए प्लग एंड प्ले डिवाइस मिलता है, जिससे 100Mbps तक की स्पीड दी जाती है। इससे एक बार में 64 डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं। इस सर्विस के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना पड़ता है।

इस सेवा की कीमत 799 रुपये प्रति माह है। ग्राहक इसे 6 महीने के लिए भी खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें 4,435 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा, सर्विस के लिए 2500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी देना होगा, जो कि सेवा बंद करने के बाद वापस मिल जाएगा।