
Airtel कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए इंटरनेशनल रोमिंग पैक को अपडेट कर दिया है। यदि आप इंटरनेशनल ट्रैवल करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एयरटेल का यह अपग्रेड आपके काफी काम आ सकता है। कंपनी ने अपने मौजूदा 2998 रुपये के इंटरनेशनल रोमिंग पैक को अपग्रेड कर दिया है। इस प्लान में अब आपको पहले से ज्यादा बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाएंगे। आइए जानते हैं प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने अपने 2998 रुपये वाले इंटरनेशनल रोमिंग पैक अपडेट कर दिया है। Airtel का यह प्लान 30 दिन की मंथली वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में यूजर्स को 10GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद डेटा ब्लॉक हो जाता है। इसके अलावा, प्लान में 300 मिनट की आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें फ्री इनकमिंग SMS व 20 आउटगोइंग SMS की सुविधा शामिल है। इंटरनेशनल कॉल्स का चार्ज 45 रुपये प्रति मिनट है।
यदि आपका डेटा कोटा खत्म हो गया है, तो आप टॉप-अप डेटा पैक के साथ एक्स्ट्रा डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी 699 रुपये का टॉप-अप डेटा प्लान लेकर आती है। यह प्लान यूजर्स को 2GB हाई-स्पीड डेटा की सुविधा प्रोवाइड करता है।
2998 रुपये वाले प्लान के पुराने बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान पहले यूजर्स को सिर्फ 5GB हाई-स्पीड डेटा की सुविधा ही देता था। हालांकि, अब यह बढ़कर 10GB हो गया है। इसके अलवाा, पहले प्लान में 200 मिनट्स कॉलिंग के मिलते थे, जो कि अब 100 मिनट और बढ़ गए हैं। अब इस प्लान में आपको 300 मिनट कॉलिंग मिलेगी। यदि आपको प्लान में मिलने वाला डेटा बेनेफिट पर्याप्त नहीं होता है, तो आप इंटरनेशन रोमिंग पैक वाला एड-ऑन डेटा प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान आपको एक्स्ट्रा डेटा की सुविधा प्रोवाइड करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language