comscore

Airtel यूजर्स को लगा बड़ा झटका, घट गई इस प्लान में मिलने वाली डेटा लिमिट

Airtel ने अपने यूजर्स की टेंशन बढ़ा दी है। कंपनी ने 195 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले डेटा को कम कर दिया है। इस पैक के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 22, 2025, 10:55 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो से 249 रुपये वाले प्लान को हटाया था। अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए 195 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले डेटा को कम कर दिया है। इसका मतलब है कि इस प्लान में यूजर्स को पहले के मुकाबले अब कम डेटा मिलेगा। आपको बता दें कि इस प्रीपेड प्लान को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel ने 195 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले डेटा को कम कर दिया है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स को इस डेटा वाउचर में 12GB डेटा मिलेगा। इससे पहले 15GB डेटा दिया जाता था। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इस डेटा वाउचर में मनोरंजन के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन का एक महीने के लिए दिया जा रहा है। इस पैक में एयरटेल एक्सट्रीम का एक्सेस भी मुफ्त में मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 30 दिन यानी 1 महीने की है।

बता दें कि इस डेटा वाउचर का उपयोग मौजूदा प्लान के साथ किया जा सकता है। इसे आप एक्सट्रा डेटा के लिए रिचार्ज कर सकते हैं। यहां प्लान यूजर्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।

249 रुपये वाले प्लान की डिटेल

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को बंद किया था। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए रोजाना 1GB डेटा दिया जा रहा था। इसमें 100 SMS मिल रहे थे। इसके अलावा, पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही थी। हालांकि, इस प्लान में ओटीटी की सब्सक्रिप्शन नहीं मिल रहा था।

लॉन्च हुआ यह प्लान

आखिर में बताते चलें कि एयरटेल ने इस महीने की शुरुआत में 399 रुपये का प्लान लॉन्च किया था। यह रिचार्ज पैक ग्राहकों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अवेलेबल है। इस प्लान में रोज 2.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस पैक में 100 SMS मिल रहे हैं। इसमें फ्री वॉइस कॉल भी दी जा रही है। साथ ही, इस प्लान में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिन की है।