comscore

Airtel का यह प्लान यूजर्स की कराएगा मौज, Perplexity Pro AI के साथ Amazon Prime Lite मिल रहा फ्री

Airtel के पास खास Entertainment प्लान है। इस स्पेशल प्लान में मनोरंजन के लिए OTT ऐप का फ्री में एक्सेस दिया जा रहा है। इसके साथ फ्री वॉइस कॉलिंग और 2.5GB डेटा भी मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 07, 2025, 10:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो में अलग-अलग रेंज के प्रीपेड प्लान्स हैं। इन सभी में हाई-स्पीड डेटा और फ्री वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। इसके साथ SMS और फ्री कॉलर ट्यून जैसे बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। इन ही में से एक ऐसा प्लान भी है, जिसे खासतौर पर यूजर्स के मनोरंजन के लिए लाया गया है। इस पैक में न केवल 2.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है बल्कि OTT का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल रहा है। आइए यहां जानते हैं इस स्पेशल एंटरटेनमेंट प्लान की पूरी डिटेल… news और पढें: Airtel का 84 दिन चलने वाला प्लान, बजट में है दाम

Airtel Entertainment Plan

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के अनुसार, एंटरटेनमेंट प्लान की कीमत 1199 रुपये है। इस प्लान में रोज 2.5GB डेटा मिल रहा है। इसमें 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके साथ फ्री हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। news और पढें: Jio, Airtel और Vi यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 दिसंबर से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान

मिल रहा OTT का एक्सेस

इस पैक में मूवी और वेब सीरीज लवर्स को ध्यान में रखकर Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। साथ ही, Airtel Xstream Play और रिवॉर्ड्स मिनी जैसे बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं।

Perplexity Pro AI

एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में एक साल के लिए Perplexity Pro AI का एक्सेस फ्री में ऑफर किया जा रहा है, जिसकी कीमत 17,000 रुपये है।

कब तक एक्टिव रहेगा प्लान

आपको बता दें कि एयरटेल के इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। यानी कि यह रिचार्ज प्लान अगले 84 दिन तक एक्टिव रहेगा। आपको अगले दो महीने तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कहां से करें रिचार्ज ?

अगर आप एयरटेल यूजर हैं और आपको यह प्रीपेड प्लान पसंद आया है, तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप में जाकर प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं।

FAQs

1. Airtel के एंटरटेनमेंट प्लान में कितने दिन की वैधता मिल रही है ?
Ans. एयरटेल के 1199 प्लान में 84 दिन की समय सीमा दी जा रही है।

2. इस प्लान में कौन-सा OTT ऐप फ्री मिल रहा है ?
Ans. कंपनी इस प्लान में Amazon Prime Lite का एक्सेस फ्री में दे रही है।