comscore

Airtel का 10 दिन की वैलिडिटी वाला इंटरनेशनल प्लान, जानें बेनेफिट्स

Airtel कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 10 दिन की वैलिडिटी वाला नया International Roaming (IR) प्लान लेकर आई है। यहां जानें प्लान में मिलेंगे कौन-कौन से बेनेफिट्स।

Published By: Manisha | Published: May 19, 2025, 01:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई International Roaming (IR) पैक लेकर आती है। आज हम आपको कंपनी के एक नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक की जानकारी देंगे, जो कि 10 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। पहले कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 899 रुपये का इंटरनेशनल रोमिंग पैक लेकर आती थी, जो कि 10 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। हालांकि, अब कंपनी ने उस प्लान को 1098 रुपये के साथ रिप्लेस कर दिया है। भले ही प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी एक समान हो, लेकिन इसके बेनेफिट्स काफी अलग हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Airtel Rs 1,098 Prepaid IR Pack

कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 899 रुपये वाले International Roaming (IR) पैक को रिप्लेस करते हुए अब सिर्फ 1098 रुपये वाला प्लान मौजूद है। जैसे कि हमने बताया Airtel का यह प्लान भी 10 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। आइए जानते हैं बेनेफिट्स। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

बेनेफिट्स की बात करें, तो 1098 रुपये का यह इंटरनेशनल रोमिंग पैक यूजर्स को 3GB हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करता है। 3GB डेटा के बाद इंटरनेट एक्सेस ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके अलावा, प्लान में कॉलिंग के लिए 200 मिनट्स मिलते हैं, जिसमें आप आउटगोइंग व इनकमिंग कॉल्स का आनंद ले सकते हैं। इस प्लान में इनकमिंग SMS बिल्कुल फ्री रहेंगे। इसके अलावा, 20 आउटगोइंग SMS की सुविधा मिलेगी। कॉलिंग मिनट्स खत्म होने के बाद यूजर्स से प्रति मिनट 45 रुपये चार्ज किए जाएंगे।

Airtel Rs 899 Plan

Airtel के 899 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान बी 10 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 1GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। साथ ही इसमें 100 इंटरनेशनल रोमिंग मिनिट्स मिलते थे।

अगर आप जल्द ही इंटरनेशनल ट्रिप करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके काफी काम आ सकता है। यह प्लान 189 देशों में उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है।