Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: May 17, 2024, 01:46 PM (IST)
WhatsApp का यूज आज के समय में ज्यादातर लोग करते हैं। मेटा के स्वामित्व वाले इस लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेज ऐप में कई फीचर्स मिलते हैं, जो ऐप को मजेदार और उपयोगी बनाते हैं।
कई यूजर्स रोजाना व्हाट्सऐप का यूज करते हैं। फिर भी उन्हें व्हाट्सऐप कई ऐसे फीचर्स की जानकारी नहीं होगी, जो आपके ऐप को मजेदार बना सकते हैं। इसके लिए बस सेटिंग में मामूली बदलाव करने होंगे।
व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर प्रोफाइल फोटो के नीचे अवतार का ऑप्शन है। इस पर क्लिक करने के बाद क्रिएट प्रोफाइल फोटो पर जाएं। यहां से DP पर अवतार लगा सकते हैं।
सेटिंग में Broadcast lists का ऑप्शन मिलता है। यहां जाएं फिर new list पर क्लिक करें और उन कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट कर लें, जिनके साथ ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाना चाहते हैं।
आर्काइव चैट में नया मैसेज आने पर भी उसे आर्काइव बनाए रखने के लिए सेटिंग में जाकर चैट्स पर क्लिक करें। फिर Keep Chats Archived टॉगल को ऑन कर दें।
चैट्स में आने वाले फोटो और वीडियो को अपने आप फोन में सेव करने के लिए Chats में ही Save to photos के सामने बने टॉगल पर क्लिक कर दें।
ग्रुप में मैसेज आने पर आप अगर अलग नोटिफिकेशन साउंड सेट करना चाहते हैं तो व्हाट्सऐप सेटिंग में जाएं। फिर Notifications पर क्लिक करें। अब ग्रुप नोटिफिकेशन सेक्शन में Sound पर क्लिक करके उसे बदल लें।
व्हाट्सऐप में भी ईमेल आईडी का ऑप्शन आता है। इसके लिए सेटिंग में जाकर अकाउंट में जाएं। अब Email address पर क्लिक करें। अब एडिट पर जाकर ईमेल आईडी हटा सकते हैं या फिर एडिट भी कर सकते हैं।