comscore

Vivo X100 5G को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Vivo X100 5G gets upto 4000 discount on croma price specification features: वीवो एक्स 100 5जी पर शानदार डील मिल रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 24, 2025, 02:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo X100 5G (4)zoom icon
18

Vivo X100 5G Chip

वीवो एक्स100 5जी में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8 है। इसकी क्लॉक स्पीड 3.25 GHz x 1 + 2.85 GHz x 3 + 2.0 GHz x 4 है। इसमें 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है, लेकिन इसकी स्टोरेज को एसडी कार्ड से नहीं बढ़ाया जा सकता है।

Vivo X100 5G (3)zoom icon
28

Vivo X100 5G Camera

Vivo X100 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा भी 50MP का लेंस और तीसरा 64MP का लेंस मिलता है। इसमें फ्लैश लाइट के साथ-साथ स्नैपशॉट, नाइट, पोट्रेट और हाई-रेजलूशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo X100 5G (5)zoom icon
38

Vivo X100 5G Battery

वीवो के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में Android 14 पर काम करने वाला Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Vivo X100 5Gzoom icon
48

Vivo X100 5G Connectivity

Vivo X100 स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं। इस फोन में Accelerometer, Color Temperature, Ambient Light और E-compass मिलता है।

Vivo X100 5G (8)zoom icon
58

Vivo X100 5G Front Camera

Vivo X100 में सेल्फी क्लिक करने के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें स्नैपशॉट, नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनो, स्लो-मोशन, लॉन्ग-एक्सपोजर और सूपनमून जैसे कैमरा फंक्शन दिए गए हैं।

Vivo X100 5G (7)zoom icon
68

Vivo X100 5G OS

वीवो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Android 14 वाला Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस डिवाइस को IP68 की रेटिंग मिली है। यानी कि पानी में भीगने के बाद भी काम करेगा।

Vivo X100 5G (6)zoom icon
78

Vivo X100 5G Price

Vivo X100 फोन को ऑफिशियल वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म Croma से खरीदा जा सकता है। इस फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,994 रुपये है। हालांकि, इसका 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।

Vivo X100 5G (1)zoom icon
88

Vivo X100 5G Offer

Vivo के इस स्मार्टफोन को IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के अलावा हैंडसेट पर 2,165 रुपये की EMI दी जा रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी अवेलेबल है।