Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 27, 2023, 03:13 PM (IST)
इस स्मार्टफोन सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। अब कंपनी इस लाइनअप को भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच टिप्सटर ने इसकी लॉन्च डेट रिवील की है। टिप्सटर के अनुसार, रियलमी 11 प्रो सीरीज को 8 जून को लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स इस अपकमिंग सीरीज में आने वाले फोन्स में 200MP कैमरा से लेकर शानदार एचडी डिस्प्ले तक मिलेगा।
आईक्यू के सीईओ ने हाल ही में इस स्मार्टफोन से जुड़ा टीजर जारी किया था, जिससे इसकी लॉन्चिंग की पुष्टि हुई है। हालांकि, उन्होंने फोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, मगर लीक्स की मानें, तो निओ 7 प्रो को जून में लॉन्च किया जा सकता है। इस हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले, 12GB तक रैम, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है।
मोटोरोला का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 1 जून को लॉन्च होने वाला है। अब तक आई लीक्स के अनुसार, मोटो रेज 40 अलट्रा में 6.9 इंच की OLED स्क्रीन दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz होगा। इसमें यूजर्स को 3.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा लगा होगा। जबकि रियर में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, पावर के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर और 3,800mAh की बैटरी दी जाने की संभावना है।
वीवो के इस मोबाइल का टीजर रिलीज हो गया है। इससे कंफर्म हो गया है कि यह फोन भारत में लॉन्च होने वाला है, लेकिन टीजर से लॉन्च डेट का पता नहीं चला है। इस ही बीच एक रिपोर्ट आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह डिवाइस जून में लॉन्च होगा। यूजर्स को हैंडसेट में OLED कर्व्ड डिस्प्ले, 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे स्पेक्स मिल सकते हैं।
वनप्लस ने अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन की जून की शुरुआत में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होगी। इसमें MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन में 5000mAh बैटरी और दमदार कैमरा व डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।