Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 22, 2023, 07:29 PM (IST)
Samsung Galaxy S23 एक फरवरी को लॉन्च होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 3,900mAh की बैटरी दी जा सकती है।
वनप्लस 7 फरवरी को अपने प्रीमियम फोन OnePlus 11 को भारत में लॉन्च करने वाला है। फ्लैगशिप डिवाइस होने के नाते फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर जैसे शानदार फीचर मिलते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस 11 को इस साल की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च किया गया था।
इनफिनिक्स का यह फोन अगले हफ्ते 25 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। इसकी कीमत बजट रेंज में होने की उम्मीद है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो 6.7 इंच के एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ ही हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
Realme ने अभी तक जीटी निओ 5 फोन की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन को अगले महीने की 8 तारीख को लॉन्च किया जा सकता है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच की स्क्रीन के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी दी जाने की उम्मीद है।
वीवो ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्स 90 को फरवरी के मध्य में पेश किया जाएगा।