Written By Ashutosh Ojha
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Dec 01, 2025, 12:31 PM (IST)
अगर आप नए 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए काफी मजेदार होने वाला है। दिसंबर के पहले हफ्ते में कई बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए और दमदार 5G फोन लॉन्च करने जा रही हैं। ये सभी फोन शानदार फीचर्स, दमदार बैटरी और नए प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं।
इस हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में OnePlus, Realme, Redmi और Vivo जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं। हर फोन अपनी कैटेगरी में कुछ खास लेकर आ रहा है, किसी में बड़ा बैटरी पैक मिलेगा, तो किसी में शानदार कैमरा सेटअप और फ्लैगशिप-लेवल का प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 के बीच आने वाले इन फोन्स में OnePlus Ace 6T, Realme P4x, Redmi 15C, Vivo X300 Pro और Vivo X300 शामिल हैं। आइए जानते हैं इन सभी स्मार्टफोन्स की लॉन्च तारीख और उनके फीचर्स के बारे में, जिससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि आपके लिए सबसे बेहतर फोन कौन-सा रहेगा।
Realme P4x 5G भारत में 4 दिसंबर 2025 को लॉन्च होने वाला है। इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी होगी और यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। फोन में 6.72 इंच का Full HD+ LCD स्क्रीन होगी, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसमें 18GB तक की डायनामिक RAM सपोर्ट की संभावना है, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग में मदद मिलेगी। कैमरे के लिए 50MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इस फोन में BGMI 90FPS और Free Fire 120FPS पर खेल सकता है।
Redmi 15C 5G भारत में 3 दिसंबर 2025 को लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी कीमत लगभग 12,000 से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर होगा, जो रोजमर्रा के काम और हल्की गेमिंग के लिए काफी है। फोन में 6000mAh की बैटरी होगी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। स्क्रीन 6.9 इंच की HD+ होगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और NFC सपोर्ट भी मिलेगा।
Vivo X300 Pro भारत में 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च होगा। इसमें MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर होगा और 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो, 50MP Sony LYT 828 सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरा 50MP का होगा। फोन में 6510mAh की बैटरी होगी, 90W फास्ट चार्जिंग, 40W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
Vivo X300 भी 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च होगा। इसमें वही MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर होगा और 6.3 इंच का 1.5K BOE Q10+ OLED स्क्रीन होगी, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स होगी। कैमरा सेटअप में 200MP मुख्य कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50MP Samsung JN1 सेंसर मिलेगा। बैटरी 6040mAh की होगी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
OnePlus Ace 6T को चीन में 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाने वाला है और भारत में इसे 17 दिसंबर को OnePlus 15R के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसमें बहुत बड़ी 8300mAh की बैटरी होने की संभावना है और यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर से चलेगा। फोन में 6.83 इंच का Full HD+ डिस्प्ले हो सकता है और यह IP68, IP69 और IP69K रेटिंग्स के साथ पानी और धूल से सुरक्षित होगा। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन परफेक्ट रहेगा क्योंकि इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।