comscore

2000 से कम कीमत वाले बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर, मिलेगी शानदार साउंड क्वालिटी

आप अपने मोबाइल की कम वॉल्यूम से परेशान हो गए हैं और अब अपने लिए नए पोर्टेबल स्पीकर की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में कुछ खास वायरलेस स्पीकर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको शानदार साउंड के साथ लंबी बैटरी मिलेगी। इन स्पीकर की कीमत भी 2000 रुपये से कम है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 11, 2023, 02:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
pTron Musicbot Litezoom icon
15

PTron Musicbot Lite

इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1,499 रुपये है। दमदार साउंड के लिए स्पीकर में 40mm का ड्राइवर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.1 मिलता है। इसके अलावा स्पीकर में म्यूजिक और कॉल कंट्रोल का सपोर्ट दिया गया है।

Zeb-Actionzoom icon
25

Zeb-Action

Zebronics के इस स्पीकर की बैटरी 12 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर में ब्लूटूथ से लेकर AUX तक दिया गया है। साथ ही, स्पीकर में TWS फंक्शन मिलता है, जिसकी मदद से यूजर दो जेब-एक्शन स्पीकर को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्पीकर की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है।

Portronics Pixelzoom icon
35

Portronics Pixel

यह स्पीकर TWS फंक्शन के साथ आता है। इस स्पीकर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 2400mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, स्पीकर में 32 लाइट पिक्सल एनिमेशन का सपोर्ट मिलता है, जो कि इसका यूनीक पॉइंट है। इस स्पीकर को 1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।

OCTAVE 3zoom icon
45

OCTAVE 3

मिवी के स्पीकर की कीमत 1,999 रुपये है। यह स्पीकर शानदार साउंड क्वालिटी प्रोड्यूस करता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सिंगल चार्ज में 8 घंटे चलने वाली बैटरी मिलती है।

Stone 500zoom icon
55

Stone 500

बोट के इस स्पीकर में RGB लाइट लगी है। इस स्पीकर की बैटरी फुल चार्ज में 5 घंटे का बैकअप देती है। इसमें वॉइस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, स्पीकर में TWS टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। वहीं, यह स्पीकर शानदार साउंड प्रोड्यूस करता है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है।