Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 20, 2025, 01:18 PM (IST)
OnePlus 13s फोन में 6.32 इंच का LTPO ProXDR डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, रेजलूशन 1,216×2,640 पिक्सल है। इस डिस्प्ले में आपको 1600 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है।
OnePlus 13s फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है।
OnePlus 13s फोन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ आता है।
OnePlus 13s फोन में फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में OIS सपोर्ट मिलता है। वहीं, दूसरी ओर फोन में 50MP का S5KJN5 टेलीफोटो सेंसर मिलता है।
OnePlus 13s फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OnePlus 13s फोन की बैटरी 5850mAh की है। इसके साथ कंपनी ने फोन में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी है।
OnePlus 13s फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है, जिसे अमेजन से 54,998 रुपये में खरीदा जा सकता है।
OnePlus 13s फोन के बैंक कार्ड डिस्काउंट की बात करें, तो बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर आपको अभी 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इसे आप 51,998 रुपये में खरीद सकेंगे।