comscore

Snapdragon 7 Gen 3 चिप, 50MP कैमरा और 12GB रैम वाले Vivo फोन पर धमाल डील, 1648 रुपये महीना देकर लाएं घर

Snapdragon 7 Gen 3 chip 50mp camera 12gb ram Vivo V40 5G available at 1648 emi on croma: वीवो वी40 स्मार्टफोन पर शानदार डील मिल रही हैं। इसे क्रोमा से सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 07, 2025, 12:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V40 5G (6)zoom icon
18

Vivo V40 5G Platform and Storage

Vivo V40 में कंपनी ने क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें एंड्रॉइड 14 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है।

Vivo V40 5G (2)zoom icon
28

Vivo V40 5G Basic

वीवो का यह स्मार्टफोन Ganges Blue, Lotus Purple और Titanium Grey कलर में अवेलेबल है। इस डिवाइस की डायमेंशन 16.416cm ×7.493cm ×0.758cm है। इसका वजन 190 ग्राम है।

Vivo V40 5G (1)zoom icon
38

Vivo V40 5G 1

Vivo V40 5G (7)zoom icon
48

Vivo V40 5G Camera

कंपनी ने Vivo V40 के रियर में AF+OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है, जिसे Zeiss ने तैयार किया है। इसमें हाई-रेजलूशन वाली वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है।

Vivo V40 5Gzoom icon
58

Vivo V40 5G Front Camera

यह स्मार्टफोन Zeiss द्वारा तैयार किए गए 50MP लेंस से लैस है। इसमें स्मार्ट ऑरा लाइट और फ्लिकर का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में फोटो, डॉक्यूमेंट, पैनो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और सुपरमून जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

Vivo V40 5G (4)zoom icon
68

Vivo V40 5G Connectivity

Vivo V40 में 2 नैनो सिम कार्ड स्लॉट, 5जी, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Vivo V40 5G (5)zoom icon
78

Vivo V40 5G Price

क्रोमा पर Vivo V40 5G स्मार्टफोन का 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल क्रमश: 34,999 रुपये व 36,999 रुपये में मिल रहा है। इसके टॉप मॉडल यानी 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल को 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Vivo V40 5G (3)zoom icon
88

Vivo V40 5G Offer

वीवो के इस स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर IDFC, SBI, FEDERAL और YES बैंक की ओर से मिल रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 1,648 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।