
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Sep 01, 2024, 01:53 PM (IST)
अगस्त महीने की हाइलाइट Google Pixel 9 series लॉन्च रही। इस सीरीज में कंपनी ने Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL फोन को पेश किया है। इनकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है।
Google Pixel 9 सीरीज के साथ इस साल कंपनी ने Google Pixel 9 Pro Fold को भी लॉन्च किया है। यह कंपनी का भारत में पहला फोल्डेबल फोन है। इसकी कीमत 1,72,999 रुपये है। इस फोन में 8 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले और 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। यह फोन Google Tensor G4 चिप से लैस है। इसमें 48MP कैमरा दिया गया है।
Realme 13 Series अगस्त में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में कंपनी ने Realme 13 5G और Realme 13+ 5G स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया है। यह दोनों ही फोन 5000mAh बैटरी व 50MP कैमरा के साथ पेश हुए हैं। इनकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, प्लस वेरिएंट 22,499 रुपये में पेश किया गया है।
Vivo T3 Pro 5G भी भारत में लॉन्च हो चुका है। इस फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। फोन में आपको 50MP Sony कैमरा, कर्व्ड डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen3 प्रोसेसर, 5500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
OPPO F27 5G फोन को अगस्त में 22,99 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी व 45W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
Vivo V40 सीरीज भी अगस्त में दस्तक दे चुकी है। इस सीरीज में Vivo V40 और Vivo V40 Pro को पेश किया गया है। इनकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें।
Samsung Galaxy F14 कंपनी का बजट फोन भी अगस्त में भारत में लॉन्च हुआ था। इसकी कीमत 8999 रुपये से शुरू होती है। फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले, Snapdragon 680 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Honor Magic 6 Pro फोन को 180MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च किया जा चुका है। फोन की कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है। फोन में 6.8 इंच डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 180MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।