Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Apr 06, 2023, 03:02 PM (IST)
Samsung Galaxy Z Flip 4 5G स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले मिलते हैं। फोन में 6.7 इंच FHD+ मेन डिस्प्ले दिया गया है। यह AMOLED डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 2640 x 1080 रेजलूशन के साथ आता है। सेकेंडरी डिस्प्ले की बात करें, तो इसका साइज 1.9 इंच है। इस डिस्प्ले को नोटिफिकेशन्स आदि देखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Samsung Galaxy Z Flip 4 5G फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह Android 12L पर बेस्ड OneUI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Samsung Galaxy Z Flip 4 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का मेन और 12MP का ही अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का कैमरा मिलता है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy Z Flip 4 5G फोन में 3,700mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25W वायर्ड व 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है ।इस फोन में Bora Purple, Graphite और Pink Gold कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 4 5G फोन की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है। इस दाम में फोन का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। इसका एक 8GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत 94,999 रुपये है। इस फोन को आप Flipkart से सस्ते में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर फोन 82,999 रुपये और 87,999 रुपये के साथ लिस्ट है। साथ ही बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर अलग से 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं, फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 27,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस तरह फ्लिपकार्ट के जरिए फोन लेने पर आपको पूरे 34,000 रुपये तक की बचत होगी।