Published By: Rohit Kumar| Published: May 08, 2023, 09:36 AM (IST)
Samsung Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 5 Pro को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, फ्लिपकार्ट पर एक दमदार डील मिल रही है। Flipkart Big Saving Sale 10 मई तक चलेगी और इस दौरान इन स्मार्टवॉच पर अच्छी डील मिल रही है।
Samsung Galaxy Watch 5 की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है और Watch 5 Pro की कीमत 39,999 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर इन दोनों स्मार्टवॉच पर बेहतर डील मिल रही है।
Samsung Galaxy Watch 5 के LTE वेरिएंट को कम से कम 17999 रुपये में खरीदा जा सता है। वहीं इस टॉप मॉडल 44mm डायल साइज LTE वेरिएंट 22,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Flipkart offers के तहत Galaxy Watch 5 पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है, जो कार्ड ऑफर के साथ है। ऐसे में इसकी कीमत 13999 रुपये तक आ सकती है। इसकी जानकारी माय स्मार्ट प्राइस भी देती है।
Samsung Galaxy Watch 5 Pro पर 2000 रुपये का कार्ड के साथ इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा और उसकी इफेक्टिव कीमत 37,999 रुपये होगी। वहीं, 45mm LTE वर्जन को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।