
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 02, 2023, 03:11 PM (IST)
Redmi Note 11 में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Redmi Note 11 फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 6GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
Redmi Note 12 के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP का मैक्रो और 2MP का प्रोट्रेट सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा मिलेगा।
Redmi Note 11 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन Andorid 12 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Redmi Note 11 स्मार्टफोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को आप Amazon से 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ऑफर्स की बात करें, तो इस फोन को आप ICICI बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 12,200 रुपये तक की छूट मिलेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडिशन पर निर्भर करेगा।