comscore

सिर्फ 560 रुपये महीना देकर घर लाएं शानदार फीचर वाला Realme Narzo 50 5G, जानें ऑफर

भारतीय बाजार में हर रेंज के 5G स्मार्टफोन्स की भरमार है। ऐसे में किफायती फोन का चुनाव करना मुश्किल हो गया है। अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि कौन-सा डिवाइस खरीदे, तो हम आपको नीचे रियलमी के किफायती डिवाइस Realme Narzo 50 5G के बारे में बताएंगे, जिसे आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 21, 2023, 12:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme Narzo 50 5G displayzoom icon
15

Realme Narzo 50 5G का डिस्प्ले

रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मौजूद है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है।

Realme Narzo 50 5G processorzoom icon
25

Realme Narzo 50 5G का प्रोसेसर

Realme Narzo 50 में Mediatek Dimensity 810 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है।

Realme Narzo 50 5G batteryzoom icon
35

Realme Narzo 50 5G की बैटरी

पावर के लिए कंपनी ने इस मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Realme Narzo 50 5G camerazoom icon
45

Realme Narzo 50 5G का कैमरा

नार्जो 50 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48MP का मेन सेंसर और दूसरा 2MP का अन्य लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए हैंडसेट में 8MP का कैमरा मिलता है।

Realme Narzo 50 5G price and offerzoom icon
55

Realme Narzo 50 5G की कीमत और ऑफर

अमेजन इंडिया पर रियलमी नार्जो 50 का 4GB RAM+64GB स्टोरेज वेरिएंट 13,249 रुपये और 4GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,249 रुपये में मिल रहा है। वहीं, इसके टॉप मॉडल 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सबसे पहले बैंक ऑफर की बात करें, तो OneCard और J&K बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं नार्जो 50 मोबाइल पर 560 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 12,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।