Published By: Rohit Kumar| Published: Feb 18, 2023, 04:58 PM (IST)
फरवरी का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन रह गए हैं और इस महीने के आखिर तक कई स्मार्टफोन लॉन्चिंग को तैयार हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।
पोको 21 फरवरी को भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह एक किफायती स्मार्टफोन होगा और इसका नाम POCO C55 होगा। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि यह भारत में 21 फरवरी को दस्तक देगा। इसमें बैक पैनल पर 50MP कैमरा सेटअप दिया है। यह मोबाइल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
Infinix Smart 7 स्मार्टफोन को 22 फरवरी को लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर इसका टीजर लिस्टेड है। इसमें 6000mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 4जीबी रैम और 3GB वर्चुअल रैम का फीचर मिलेगा। इसमें 64GB Ram मिलेगी।
Xiaomi 13 सीरीज मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पहले यानी 26 फरवरी को दस्तक देगा। इस स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। शाओमी 13 प्रो में बैक पैनल पर 1 इंच का कैमरा सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है और इस सेंसर के साथ आने वाला यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा। यह एक फ्लैगशिप और प्रीमियम स्मार्टफोन की कैटेगरी है।
शाओमी 13 प्रो की तरह ही यह स्मार्टफोन भी एक आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन फरवरी के आखिर में या फिर 1 मार्च को दस्तक दे सकता है। इस मोबाइल में कर्व्ड डिस्प्ले और बैक पैनल पर कलर चेजिंग बैक पैनल होगा।