comscore

1 मार्च से पहले भारत में लॉन्च होंगे ये 4 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और संभावित कीमत

Phone Launch Feb 2023: फरवरी का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। इस दौरान भारतीय मोबाइल बाजार में Vivo से लेकर Xiaomi तक कई स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। आइए इन अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Feb 18, 2023, 04:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Upcoming Phonezoom icon
15

Upcoming Phone

फरवरी का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन रह गए हैं और इस महीने के आखिर तक कई स्मार्टफोन लॉन्चिंग को तैयार हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Redmi 12Czoom icon
25

POCO C55 की संभावित कीमत और खूबियां

पोको 21 फरवरी को भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह एक किफायती स्मार्टफोन होगा और इसका नाम POCO C55 होगा। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि यह भारत में 21 फरवरी को दस्तक देगा। इसमें बैक पैनल पर 50MP कैमरा सेटअप दिया है। यह मोबाइल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

Infinix Smart 7zoom icon
35

Infinix Smart 7 की कीमत और खूबियां

Infinix Smart 7 स्मार्टफोन को 22 फरवरी को लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर इसका टीजर लिस्टेड है। इसमें 6000mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 4जीबी रैम और 3GB वर्चुअल रैम का फीचर मिलेगा। इसमें 64GB Ram मिलेगी।

Xiaomi 13 Prozoom icon
45

Xiaomi 13 Series भी होगी लॉन्च

Xiaomi 13 सीरीज मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पहले यानी 26 फरवरी को दस्तक देगा। इस स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। शाओमी 13 प्रो में बैक पैनल पर 1 इंच का कैमरा सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है और इस सेंसर के साथ आने वाला यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा। यह एक फ्लैगशिप और प्रीमियम स्मार्टफोन की कैटेगरी है।

Vivo V27 Prozoom icon
55

Vivo V27 Pro के फीचर्स और खूबियां

शाओमी 13 प्रो की तरह ही यह स्मार्टफोन भी एक आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन फरवरी के आखिर में या फिर 1 मार्च को दस्तक दे सकता है। इस मोबाइल में कर्व्ड डिस्प्ले और बैक पैनल पर कलर चेजिंग बैक पैनल होगा।