Published By: Rohit Kumar| Published: Jan 28, 2023, 11:32 AM (IST)
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इंडिया का स्मार्टफोन डेस्टिशन नाम का वेब पेज मौजूद है। इस पर बेस्ट एक्सचेंज प्राइस, नो कॉस्ट ईएमआई और मोबाइल प्रोटेक्शन मौजूद है।
OPPO के इस मोबाइल में 6.43 इच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। यह 179 ग्राम वजनी स्मार्टफोन है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में Meditek Dimensity 1300 Chipset का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें 8GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
ओप्पो के इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। सेकेंडरी कैमरा 8MP और तीसरा कैमरा 2MP का दिया है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है।
OPPO Reno8 5G को 29,999 रुपये में लिस्टेड किया है, लेकिन फ्लिपकार्ट के डील वाले पेज पर यह फोन 26249 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐसे में यह फोन 3750 रुपये सेव करने का मौका मिलता है।