Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 20, 2026, 12:35 PM (IST)
OPPO K13x स्मार्टफोन को 6.67 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इस पर सुरक्षा के लिए Panda Glass लगाया गया है।
कंपनी ने OPPO K13x में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का OV50D सेंसर और 2MP का पोट्रेट लेंस मिलता है। इनका अपर्चर क्रमश: f/1.88 व f/2.4 है। इसके कैमरे से 1080p में वीडियो शूट की जा सकती है।
OPPO K13x में स्मूथ वर्किंग के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और ARM Mali-G57 MC2@1072MHz GPU दिया है। इसके साथ फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए OPPO K13x 5G में 8MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.05 है। इससे भी 1080p वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
OPPO K13x में 6000mAh की बड़ी बैटरी लगी है। इसको 45 सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसको MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड का सर्टिफिकेशन मिला है। इसका मतलब है कि गिरने पर भी इसकी बॉडी डैमेज नहीं होगी।
OPPO K13x में सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 5G, 4G और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी दी गई है। इस फोन की डायमेंशन 165.71×76.24×7.99mm है। इसका वजन 194 ग्राम है।
OPPO K13x स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए Flipkart पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। इसका 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल 13,999 रुपये में मिल रहा है।
ओप्पो के13एक्स पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 601 रुपये प्रति माह की EMI ऑफर की जा रही है। इस पर 10,650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।