Published By: Rohit Kumar| Published: Jan 25, 2023, 04:42 PM (IST)
Oppo F21s Pro 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। इसमें सामने की तरफ पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया है, जो इसको और अधिक आकर्षक बनाता है। इस मोबाइल में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसमें 2400x1080 रेजोल्यूशन मिलता है।
Oppo F21s Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसमें 8 GB RAM के साथ 5GB वर्चुअल रैम का इस्तेमाल किया है। यह मोबाइल 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसमें 1 TB का कार्ड लगा सकते हैं।
ओप्पो के इस मोबाइल फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह 15 मिनट में 31 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर सकता है, जबकि 0-100 प्रतिशत बैटरी चार्जिंग में 63 मिनट का समय लेता है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है। सेकेंडरी लेंस 2MP macro और तीसरा लेंस 2MP monochrome लेंस है।
Oppo F21s Pro 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर डील ऑफ द डे के साथ लिस्टेड किया गया है। इस स्मार्टफोन पर ICICI Bank Card से ट्रांजेक्शन करने पर 10 प्रतिशत का लाभ मिलेगा, जिसमें अधिकतम 2500 रुपये सेव कर सकते हैं। 8GB Ram वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है।