
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 16, 2023, 01:45 PM (IST)
Oppo A78 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 720x1,1612 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 600nits है। पिक्सल डेंसिटी 269ppi ह और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत है।
Oppo A78 5G फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।
Oppo A78 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा।
Oppo A78 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में 52 प्रतिशत चार्ज हो जाता है, जबकि फुल चार्ज होने में फोन को 67 मिनट्स लगते हैं।
Oppo A78 5G स्मार्टफोन को सिंगल 8GB RAM +128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि फोन की सेल 18 जनवरी से शुरू होगी। फोन को दो कलर ऑप्शन Glowing Blue और Glowing Black में पेश किया गया है।