comscore

OnePlus Pad हो गया सस्ता, कंपनी ने 1500 रुपये घटाई कीमत

OnePlus Pad Price cut in India comes with 9510mAh bttery new cost specification details: कंपनी ने 11.6 इंच डिस्प्ले वाले इस टैब की कीमत कम कर दी है। टैब में 9510mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें टैब के फीचर्स और नई कीमत की डिटेल्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Feb 14, 2024, 05:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus Pad Displayzoom icon
18

OnePlus Pad Display

OnePlus Pad में 11.6 इंच का WQHD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2800x2000 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है।

OnePlus Pad Performancezoom icon
28

OnePlus Pad Performance

OnePlus Pad टैबलेट MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है। यह टैब Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

OnePlus Pad RAMzoom icon
38

OnePlus Pad RAM

OnePlus Pad में 8GB RAM और 12GB RAM ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, स्टोरेज में 128GB व 256GB स्टोरेज मॉडल शामिल हैं।

OnePlus Pad Camerazoom icon
48

OnePlus Pad Camera

OnePlus Pad में फोटोग्राफी के लिए 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें फ्लैश के साथ 4K रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है।

OnePlus Pad Selfie Camerazoom icon
58

OnePlus Pad Selfie Camera

OnePlus Pad में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

OnePlus Pad Battery 1zoom icon
68

OnePlus Pad Battery

OnePlus Pad की बैटरी 9510mAh की है, जिसके साथ 67W Supervooc फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह टैब 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

OnePlus Pad New Pricezoom icon
78

OnePlus Pad Old Price

OnePlus Pad के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल को 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल 39,999 रुपये में पेश किया गया था।

OnePlus Pad Old Pricezoom icon
88

OnePlus Pad New Price

OnePlus Pad के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल को प्राइस कट के बाद 36,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका 12GB मॉडस 38,499 रुपये में खरीद के लिए लिस्ट है। कंपनी ने अभी फोन की कीमत 1500 रुपये कम कर दी है।