comscore

7000mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और Snapdragon 8s Gen 3 के साथ आज लॉन्च होगा OnePlus Nord 5, देखें फीचर्स

7000mAh battery 100W Fast Snapdragon 8s Gen 3 OnePlus Nord 5 and the Nord CE 5 Launch Today in India specs: OnePlus Nord 5 Series आज होगी लॉन्च, आइए जानते हैं फीचर्स।

Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Jul 08, 2025, 12:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus Nord 5 OnePlus Nord CE 5zoom icon
19

धमाकेदार लॉन्च इवेंट की शुरुआत

OnePlus ने आज भारत में अपने दो नए 5G मोबाइल फोन OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 लॉन्च करेगा। यह इवेंट दोपहर 2 बजे OnePlus के यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा। इस इवेंट में सिर्फ फोन ही नहीं, बल्कि कंपनी ने एक नई स्मार्टवॉच, नया टैबलेट, और वायरलेस ईयरबड्स (TWS) भी दिखाएगी। अब OnePlus सिर्फ महंगे फोन ही नहीं बना रहा, बल्कि मिड-रेंज यानी कम कीमत वाले अच्छे फोन भी बाजार में ला रहा है।

OnePlus Nord CE 5zoom icon
29

दमदार बैटरी और पावरफुल परफॉर्मेंस

OnePlus Nord 5 में सबसे खास चीज इसकी बड़ी 7000mAh की बैटरी है, जो गेमिंग और दिनभर के इस्तेमाल के लिए परफेक्ट है। इसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाता है।

OnePlus Nord CE 5zoom icon
39

Nord 5 का प्रोसेसर और डिस्प्ले

फोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट है, जो स्मूथ परफॉर्मेंस और हाई स्पीड प्रोसेसिंग देता है। इसमें 6.74 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले ब्राइट और रिच कलर देती है, जिससे वीडियो और गेमिंग का एक्सपीरियंस शानदार रहता है।

Nord 5zoom icon
49

Nord 5 का कैमरा और डिजाइन

कैमरा की बात करें तो OnePlus Nord 5 में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में भी यह फोन अच्छा परफॉर्म करेगा। फोन का डिजाइन बहुत क्लासी और सिंपल है। इसमें वर्टिकल पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

OnePlus Nord CE 5zoom icon
59

OnePlus Nord CE 5 बजट में दमदार स्मार्टफोन

अगर आप थोड़ा सस्ता लेकिन पावरफुल स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो OnePlus Nord CE 5 एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्क्रीन बड़ी और स्मूद एक्सपीरियंस देती है।

OnePlus Nord CE 5zoom icon
69

Nord CE 5 की बैटरी और प्रोसेसर

इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। इसकी बैटरी 7100mAh की है और यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मतलब ये फोन भी बैटरी के मामले में काफी दमदार है।

OnePlus Nord CE 5zoom icon
79

Nord CE 5 का कैमरा सेटअप

कैमरा की बात करें तो इसमें भी 50MP का प्राइमरी और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। 16MP का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए काफी अच्छा है। दोनों ही फोन कैमरा क्वालिटी में काफी हद तक एक जैसे हैं।

OnePlus Nord CE 5zoom icon
89

यूजर्स को क्यों पसंद आएंगे ये फोन

इन दोनों फोन की सबसे बड़ी खासियत इनकी बैटरी और चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। 7000mAh से ज्यादा की बैटरी और 80W–100W की फास्ट चार्जिंग से यह फोन लंबे समय तक चलने और जल्दी चार्ज होने की सुविधा देते हैं। गेमर्स, स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ये डिवाइस बहुत काम का हैं।

Nord 5zoom icon
99

कीमत और बिक्री की जानकारी जल्द

OnePlus की ये नई पेशकश उन यूजर्स के लिए है जो मजबूत, स्टाइलिश और हाई-पर्फॉर्मेंस स्मार्टफोन की तलाश में हैं। लॉन्च के बाद अब सभी की निगाहें इनकी कीमत और सेल डेट पर हैं। उम्मीद है कि कंपनी आज ही इनकी कीमत की जानकारी शेयर करेगी।